-सारनाथ स्टेशन पर सात घंटे डिस्टर्ब रहा रेल टिकट का रिजर्वेशन, लोग लाइन में लगने के बाद हुए वापस

सारनाथ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन में टिकट का रिजर्वेशन कराने पहुंचे लोगों को सिस्टम ने वापस लौटा दिया। अरअसल सुबह आठ बजे काउंटर पर लगे सिस्टम में खराबी आई तो दिन में तीन बजे दुरुस्त हो सकी। इस प्रकार रिजर्वेशन सिस्टम के सात घंटे डिस्टर्ब रहने से लोगों को बहुत परेशानी हुई। रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह आठ बजे ही लोगों की भीड़ जुट गई थी। उधर कर्मचारियों के सिस्टम ओपेन करते ही वह एरर बताने लगा। बहुत देर बाद भी टिकट आरक्षण स्टार्ट नहीं हुआ तो लाइन में लगे लोग परेशान हो गए। इस बीच कर्मचारियों से रिजर्वेशन कराने पहुंचे लोगों की नोकझोंक भी हुई। सूचना पर वाराणसी सिटी से एक्सपर्ट पहुंचे। दोपहर बाद तीन बजे गड़बड़ी दुरुस्त हुई तो टिकट की बुकिंग शुरू हो सकी। स्टेशन अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि रिजर्वेशन सेंटर का पहले से लिंक खराब था। टीम के मुताबिक सिस्टम में नया मॉडम लगाया गया। तब जाकर रिजर्वेशन शुरू हो सका।

Posted By: Inextlive