RANCHI: दो जनवरी को मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा में हुई 17 वर्षीया सरोज उरांव की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी शिबू उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शिबू उरांव के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर छापामारी करते हुए मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में शिबू उरांव ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

क्या है मामला

मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा एनएच-75 के किनारे दो जनवरी को 17 वर्षीया सरोज उरांव का शव बरामद हुआ था। शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि लड़की की हत्या कहीं और करके शव एनएच-75 के किनारे फेंक दिया गया है। मृतका के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मांडर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 16 जनवरी को संदिग्ध शिबू उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

लोगों ने एनएच जाम किया था

मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा की रहनेवाली सरोज उरांव की हत्या से गुस्साए लोगों ने मुड़मा चौक पर एनएच-75 जाम कर दिया था। स्थानीय लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम करने की वजह से दोनों ओर गाडि़यों की कतार लग गई थी।

Posted By: Inextlive