नागौद एसडीएम नीलांबर मिश्रा को बुधवार दोपहर खनन माफिया ने चार पहिया वाहन से कुचलने की कोशिश की। हालांकि किसी तरह वो बच गए। इसके बाद दर्जन भर लोगों ने एसडीएम सहित उनकी टीम को घेरकर जान से मारने की धमकी दी और अवैध खनन में लगी जेसीबी मशीन छुड़ाकर भाग गए। घटना नागौद थाने के बरहा गांव की है। एसडीएम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सतना जिले के एक गांव की घटना नागौद एसडीएम नीलांबर मिश्रा अपने मातहतों के साथ हरदौल गांव स्थित एक पत्थर खदान में मैग्जीन भंडारण की जांच करने पहुंचे थे। यहां से लौटते समय रास्ते में उन्होंने देखा कि खसरा नंबर 712 की भूमि पर मुरम का अवैध उत्खनन हो रहा है। एसडीएम की गाड़ी देखते ही जेसीबी मशीन व डंपर चालक वाहन समेत भागने लगे। लेकिन मिश्रा ने पीछा करते हुए उसे बरहा के पास जा पकड़ा। एसडीएम ने जेसीबी मशीन चालक को थाने चलने को कहा तो वो बिफर गया। इसी समय एक सफेद रंग की स्कार्पियो (क्रमांक एमपी 19सीबी 0593) में सवार पांच लोगों ने कार्रवाई कर रहे एसडीएम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन मिश्रा बिना समय गंवाए तत्काल अपने वाहन में जा बैठे। उनके साथ चार कर्मचारी भी थे, जिन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई।


एसडीएम को संभलने का मौका दिए बिना अवैध वाहन लेकर हुए फरार

एसडीएम खुदको संभाल पाते इससे पहले ही आरोपी जेसीबी मशीन व डंफर छुडाकर फरार हो गए। इस बीच एसडीएम ने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन तभी 5 मोटर साइकिलों में सवार दर्जन भर बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एसडीएम के साथ गाली-गलौज करते हुए बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह एसडीएम अपने मातहतों के साथ वहां से जान बचाकर निकले।पहले सीज की हुई थी खदानएसडीएम नीलांबर मिश्रा ने सप्ताहभर पहले ही बरहा इलाके में एक अवैध पत्थर खदान सीज की थी। कार्रवाई के बाद से खदान संचालक अमित सिंह उर्फ लल्ला फरार है। एसडीएम ने अमित द्वारा ही उन पर हमले की आशंका जताई है। पता चला है कि जिस स्कार्पियो से एसडीएम को कुचलने का प्रयास किया गया वो विष्णु प्रताप सिंह पिता शिव प्रताप निवासी ग्राम बरहा थाना नागौद के नाम दर्ज है। यह बडी घटना है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। एसडीएम की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की खोजबीन जारी है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth