केन्द्रीय विद्यालय संगठन बोर्ड का है फैसला

ALLAHABAD: केन्द्रीय विद्यालय संगठन के बोर्ड ऑफ गवर्नर ने प्राथमिक विभाग में माह के प्रत्येक द्वितीय शनिवार को छोड़कर हर शनिवार आनंदवार यानि फन डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अभी तक शनिवार को प्राथमिक विभाग के छात्रों का अवकाश रहता था। इस संदर्भ में केन्द्रीय विद्यालय झलवा में प्राथमिक विभाग के छात्रों के अभिभावकों की बैठक आहूत की गयी।

होंगी एक्सट्रा एक्टिविटीज

बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयेश पांडेय ने बताया कि शनिवार को फन डे के दिन छात्र किताबें लेकर विद्यालय नहीं आयेंगे। विजयेश पांडेय ने कहा कि इसका उद्देश्य बाल्यकाल में ही बच्चों को उचित प्रशिक्षण देकर उनकी छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है। आनंदवार के दिन विद्यालय में संगीत, नृत्य, नाटक, रचनात्मक लेखन, वाद्य यंत्र, पेंटिंग और थियेटर इत्यादि से जुड़े आयोजन किये जायेंगे।

Posted By: Inextlive