माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍या नाडेला ने अपने सर पर ठंडा और बर्फीला पानी डलवाया. इसके बाद नाडेला ने गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज और अमेजन सीईओ जेफ बेजोस को भी यह करने का चैलेंज दे डाला.


बर्फीले पानी से नहाए नाडेलामाइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर सत्या नाडेला ने अपने टीम मेंबर्स से उनके सर पर बर्फ जैसा ठंडा पानी डालने को कहा. इसके बाद उनकी टीम ने एक बाल्टी पानी का इंतजाम किया और उनके सर पर डाला. गौरतलब है कि नाडेला ने यह काम एमियोट्राफिक लेटरल स्कलेरोसिस नाम की बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए यह काम किया है. ट्विटर पर मिला चैलेंज


माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ को यह चैलेंज ट्विटर पर मिला. दरअसल सत्या नाडेला को एक फॉर्मर फुटबॉल प्लेयर स्टीव ग्लीसन ने चैलेंज किया कि अगर वह इस बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाना चाहते हैं तो उन्हें आईस बकेट चैलेंज लेना चाहिए. इसके बाद नाडेला ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया और अपनी टीम को एक बाल्टी बर्फीला पानी उनके सर पर डालने को कहा. इस बारे में नाडेला ने कहा कि वह इस चैलेंज को लेकर काफी खुश हैं और वह काफी एक्साइटेड फील कर रहा हुं. इस एक्टिविटी के लिए माइक्रोसॉफ्ट की बेवसाइट पर एक वीडियो भी अपलोड किया गया है. इस वीडियो में उनकी टीम द्वारा नाडेला के सर पर पानी डालने की घटना दिखाई गई है. इसके बाद नाडेला ने लैरी पेज और जेफ बेजोस को यह चैलेंज दिया. क्या है एएलएस बीमारी

सत्या नाडेला को यह चैलेंज देने वाला व्यक्ति स्टीव ग्लीसन दरअसल इस बीमारी से पीडि़त है. इसके साथ ही वह इस बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए एक फाउंडेशन भी रन करता है. गौरतलब है कि यह बीमारी 40 से 70 वर्ष के लोगों को अपना शिकार बनाती है. इसके साथ ही इस बीमारी से अमेरिका में हर 90 मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra