पश्चिम बंगाल के सत्‍यरूप सिद्धांत ने अंटार्कटिका के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट विंसन मैसिफ ऊंचाई-4897 मीटर पर चढ़ाई कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।


टीम के पांच सदस्यों को पीछे छोड़ पूरी की चढ़ाईशनिवार सुबह अपनी टीम के पांच अन्य सदस्यों को पीछे छोड़ सत्यरूप ने माउनटेन विनसन की चढ़ाई पूरी की। इससे पहले 2015 के नवंबर में बांग्लादेश के वासिया नजरीन ने इस शिखर पर चढ़ाई की थी। गत शुक्रवार को सत्यरूप के साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पांच अन्य पर्वतारोही भी थे। उनलोगों ने गत शुक्रवार को इस पर्वत शिखर की चढ़ाई शुरू की थी और शनिवार सुबह सत्यरूप ने सबसे पहले चढ़ाई पूरी की।क्या आप में है दम? सुपर बाइकिंग रैली जा रही है देहरादून से गंगोत्री

Posted By: Satyendra Kumar Singh