सऊदी अरब ने यमन के हाउती विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन 'डिसाइसिव रिफॉर्म' को समाप्‍त कर दिया है. इस ऑपरेशन के तहत किए गए हवाई हमलों में लगभग 700 लोगों की मौत हुई है.

 

 

यमन में बंद हुए हवाई हमले

यमन के हाउती विद्रोहियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन डिसाइसिव रिफॉर्म को सऊदी अरब ने विराम दिया है. इस ऑपरेशन में अब तक 700 लोगों की मौत के साथ 3000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. सऊदी प्रेस ने सऊदी अरब रक्षा मंत्रालय के हवाले से लिखा है कि इस ऑपरेशन के जरिए पड़ोसी देशों की सुरक्षा को लेकर पैदा हो रहे खतरे को नेस्तनाबूद कर दिया गया है. इसके साथ ही कहा गया कि हाउती विद्रोहियों को यमन में मौजूद रहने और किसी भी प्रकार के कैंपेन चलाने से रोकना होगा. यमन के प्रेसीडेंट हैदी ने कहा कि यमन और अरब देशों के इतिहास में इस घटना को स्वर्ण अध्याय के रूप में लिखा जाएगा जब यमन की जनता को आशा की एक किरण दिखाई दी है. 

पाक ने कहा अच्छा कदम
सऊदी अरब के इस कदम पर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय प्रवक्ता तसनीम नसरीन ने कहा कि इससे यमन में शांति की बहाली होगी और राजनैतिक समाधान का रास्ता खुलेगा. वहीं ईरान ने कहा कि यमन में निर्दोषों का कत्लेआम रोकने के लिए उठाया गया कदम एक आशा की किरण है. ईरानी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मर्जीह अफखाम ने कहा कि ईरान ने पहले भी कहा है कि यमन की समस्या का हल सैन्य कार्रवाई से नहीं निकल सकता है. 

शुरु होगा नया ऑपरेशन
सऊदी अरब ने ऑपरेशन 'डिसाइसिव रिफॉर्म' को खत्म करने के साथ ही यमन में शांति व्यवस्था की बहाली के लिए एक नया ऑपरेशन शुरु करने का ऐलान कर दिया है. इस ऑपरेशन को 'रिस्टोरिंग होप' नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन के तहत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखी जाएगी. सऊदी अरब के नेतृत्व में इन ऑपरेशंस को अंजाम दे रहे अरब देशों के गठबंधन के एक अधिकारी ने कहा कि संघर्ष विराम के संकेत नहीं दिए गए हैं. 
Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra