आपने धूप से तपते धूल भरे रेगिस्‍तान तो देखे होंगे लेकिन क्‍या कभी बर्फ में डूबे रेगिस्‍तान देखे हैं। शायद नहीं इसके साथ ही आप यह सुनकर शॉक्‍ड भी हो रहे होंगे कि भला रेगिस्‍तान बर्फ वाले कैसे हो सकते हैं। ऐसे में आप चैकिए नहीं। आज हम आपको बर्फ में खोए रेगिस्‍तान का खूबसूरत नजारा दिखाएंगे...


यहां पर अचानक से बर्फबारी होने लगी। सबसे खास बात तो यह है कि कुछ इलाकों में पारा शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया।लोग यहां की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। सामान्यत: यहां नवंबर महीने में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहता है।

सऊदी अरब में रहने वाले लोग काफी खुश थे। लोग यहां पर हुई बर्फबारी में भरपूर मस्ती भी कर रहे थे।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra