RANCHI: शनिवार को नवजातों को बचाने की तड़प तस्वीरों में दिखी। नवजात हत्या पर एक से बढ़ कर एक पेंटिंग व तस्वीरों ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। मौका था कांके ब्लॉक के कोंगे गांव में कला व फोटो एग्जीबिशन का। परित्यक्त शिशु हत्या के मुद्दे पर आश्रयणी मीडिया एसोसिएट्स की मुहिम पालोना को सभी ने सराहा। चीफ गेस्ट कांके विधायक जीतू चरण राम थे, जिन्होंने एग्जीबिशन को समाज में जागरूकता लाने वाला बताया। वहीं, दीया सेवा संस्थान की संचालक सीता स्वांसी ने इस आयोजन को बेहद सार्थक पहल बताया।

जीवंत नाटिका ने मन मोहा

मौके पर स्थानीय स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्राओं ने स्वागत गान व मारवाड़ी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने एक नाटिका का मंचन किया। काशिफ अहमद, प्रकाश शुक्ला, मुकेश गोप, ऋषिता बनर्जी, ज्योति गुप्ता, प्रिया कुमारी, शुभांकर कुमार सिंह व तस्मिया इस्लाम का विशेष योगदान रहा। मौके पर मुखिया सुनिता कच्छप, सीडीपीओ रेणु रवि, पूर्व सरपंच नरेश पाहन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आयोजन में रेखा कुमारी, बेबी कुमारी, ईशा कुमारी, डोजी कुमारी, साबिया खातून, मेहर खातून, रौनक, रिया कुमारी, गुडि़या कुमारी समेत डॉ सुनिता यादव, मीडियाकर्मी अरविन्द प्रताप, प्रशांत कुमार, प्रोजेश दास, अमित कुमार, शाहीन जमां, अरुण कुमार का अहम योगदान रहा।

Posted By: Inextlive