-वोटर लिस्ट में जोड़ दिये ऐसे नाम जो उस इलाके में रहते ही नहीं -लापरवाह बीएलओ का कारनामा, पर्ची बांटने में भी बरती कोताही lucknow@inext.co.in LUCKNOW : निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी से घटे मतदान प्रतिशत ने राज्य निर्वाचन आयोग की तो फजीहत कराई ही, लखनऊ जिला प्रशासन को भी शर्मसार कर दिया है। दरअसल, वोटर लिस्ट बनाने में इस कदर अराजकता बरती गई कि किसी मोहल्ले के मकानों के वोटर दूसरे मोहल्ले की लिस्ट में शामिल कर दिये गए। ऐसे वोटर्स वोट डालने से वंचित रह गए। वहीं, कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां एक ही मकान मे दर्जनों नाम दर्ज कर दिये गए। बीएलओ ने इन इलाकों में पर्ची बांटने में भी जमकर कोताही बरती, नतीजतन, वोटर्स को न तो अपनी वोटर संख्या पता चली और न ही बूथ संख्या। अब तक मामले में लापरवाही बरतने वाले डीएम कौशल राज शर्मा अब कार्रवाई की बात कर रहे हैं। 92 मकान गायब लालकुआं वार्ड स्थित नगर निगम स्कूल में मतदान के दौरान फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया था। जब इस पोलिंग सेंटर की वोटर लिस्ट की जांच की गई तो अजब-गजब हकीकत सामने आई। बूथ संख्या 468 में दो दर्जन वोटर्स के नाम मकान नंबर 'क' पर दर्ज हैं। हैरत की बात है कि ऐसा कोई मकान नंबर इलाके में है ही नहीं। यानि कि, यह वोटर्स किसी दूसरे एरिया में निवास करते हैं, लेकिन उन्हें इस लिस्ट में जोड़ दिया गया। इसी तरह लिस्ट में मकान नंबर 68/610 तक के वोटर्स के नाम दर्ज है। इसके बाद लिस्ट में 92 मकानों के नाम ही गायब हैं। वहीं, इस मकान के बाद सीधे 68/702 से वोटर्स के नाम दर्ज हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीएलओ ने पर्चियां भी नहीं बांटी। यहां तक कि वे उसे पहचानते तक नहीं है। मकान का पता नहीं, वोटर्स की भरमार इसी तरह वार्ड की महिला पॉलिटेक्निक छात्रावास पोलिंग सेंटर की बूथ संख्या 459 में वोटर क्रमांक 1 से 100 तक का मकान नंबर 'क' जबकि, वोटर क्रमांक 101 से 133 तक के वोटर मकान नंबर 'ख' के निवासी बताए गए हैं। इसी तरह वोटर क्रमांक 134 से 168 तक के वोटर मकान नंबर 'ग' और 169 से 170 तक के वोटर का मकान नंबर सिर्फ 'घ' दर्ज है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूरे इलाके में इस नंबर का कोई मकान ही नहीं है। साथ ही, इलाके के लोग इन वोटर्स को जानते भी नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह वोटर्स किस इलाके में रहते हैं? इसका जवाब इलाके का बीएलओ ही दे सकता है।

Posted By: Inextlive