-बैंक कर्मियों की लापरवाही से आए दिन हो रहा है हंगामा,

-खाताधारक का पैसा भी लौटाने में बैंककर्मी कर रहे आनाकानी

VARANASI

बैकिंग सेक्टर में बड़ा नाम कमाने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बनारस जंगमबाड़ी ब्रांच में खाताधारकों के साथ दु‌र्व्यवहार की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं। मंगलवार को लंच बाद चौक निवासी खाताधारक धर्मेंद्र के चेक को लेकर हंगामा हुआ तो वहीं खाताधारक लक्ष्मण राव गानोरक के परिजनों ने भी बैंक ब्रांच मैनेजर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पिछले दस बारह दिनों से हॉस्पिटल में सीरियस कंडीशन में एडमिट लक्ष्मण राव ने तीन लाख की एफडी तोड़वाई लेकिन बैंक ने महज 60 रुपये ही अदा किया। ब्रांच मैनेजर ने वादा किया था कि मंगलवार तक बाकि पैसा भी दे दिया जाएगा। मगर ऐसा हुआ नहीं। दोबारा परिजन जब बैंक पहुंचे तो सुबह से शाम तक बैठा दिया गया। ब्रांच मैनेजर का कहीं कोई अता पता नहीं। एकाउंटेंट ने भी ब्रांच मैनेजर की गैरमौजूदगी में कोई डिसीजन लेने से इनकार कर दिया। मामले की जानकारी एसबीआई के सीनियर ऑफिसर्स तक पहुंची तो बैंक कर्मी थोड़ा फास्ट हुए। फिर भी अंत तक खाताधारक लक्ष्मण राव के परिजनों को कोई राहत नहीं मिल सकी।

Posted By: Inextlive