एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी हो सकते हैं। जो कैंडीडेट इस परीक्षा में बैठने वाले हैं। वो एक बार एडमिट कार्ड जारी होते ही अफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानें क्या है तरीका।

कानपुर। SBI Clerk Admit Card 2020: बैंक के एग्जाॅम की तैयारी कर रहे कैंडीडेट के लिए बड़ी खबर है। जिन लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई क्लर्क कैडर में जूनियर एसोसिएट्स के पदों के लिए आवेदन किया है। वह एग्जाॅम के लिए एडमिट कार्ड आज डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी होने वाला है। एक बार अफिशल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

15 फरवरी तक कर सकते हैं डाउनलोड

एसबीआई क्लर्क परीक्षा में बैठने वाले कैंडीडेट 15 फरवरी 2020 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक ने परीक्षा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की है और संभावना है कि एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही साथ क्लर्क परीक्षा की तिथि की सूचना भी जारी की जाएगी।

8 हजार से ज्यादा हैं पद

बैंक में कुल 8134 पदों को भरने के लिए आवेदन निकाले गए थे। लाखों कैंडीडेट ने एप्लीकेशन दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 थी। वहीं मेन परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंड्डीटे्स अफिशल वेबसाइट चेक करते रहें, जिससे कोई जानकारी छूट न जाएं।

SBI Clerk Admit Card 2020: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

-SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co पर जाएं

- होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें

- यहां दिए गए SBI Clerk परीक्षा लिंक पर जाएं

- अब यहां आईडी और पासवर्ड की पूरी डिटेल एंटर करें

- अब आपके सामने एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा

- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari