अब होम लेकर घर बनवाने का सपना पाल रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने अपने होम लोन के ब्‍याज दर कम कर 9.45 प्रतिशत कर दिया है। वहीं निजी बैंक की आईसीआईसीआई ने भी इस दिशा में पहल कर दी है। जिससे अब वहीं उम्‍मीद लगाई जा रही है कि अब सरकारी व निजी क्षेत्र की दूसरी बैंके भी अपना ब्‍याज दर घटा सकती है।


महिला हित में कदम


हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन की सुविधा पर ब्याज दर घटाने का ऐलान किया था। ऐसे में अब ऐलान के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने होम लोन की ब्याज दर को घटाने का फैसला ले लिया है। एसबीआई ने अपने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 9.45 प्रतिशत कर दिया है। जब कि इससे पहले अभी होम लोन पर ब्याज दर 9.55 प्रतिशत लागू होती थी। वहीं इसके अलावा महिला ग्राहकों के लिए बैंक ने एक बेहतर कदम उठाया है। अब महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर घटाकर 9.4 प्रतिशत की गई है, जब कि अभी तक एसबीआई महिला ग्राहकों के लिए यह 9.5 प्रतिशत की ब्याजर लागू करती थी। वहीं अब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ब्याजदर घटाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब निजी क्षेत्र की बैंके भी इस फार्मूले को काफी तेजी से अपनाएंगी।

निजी बैंक भी शामिल

जिसमें निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने तो इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। उसने अपने होम लोन की ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटाकर 9.4 प्रतिशत कर रखी है, लेकिन हां आईसीआईसीआई बैंक ने महिलाओं वाले लोन में कोई बदलावा नहीं किया है। उसके इस होम लोन स्कीम में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज के लिए ब्याज दर 9.65 प्रतिशत और वहीं 25 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए ब्याज दर 9.40 प्रतिशत लागू होगी। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि अब सरकारी व निजी क्षेत्रों की दूसरी बैंक भी जल्द से जल्द इस दिशा में अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास पेशकश करेंगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra