SBI Minimum Balance भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बचत खाते पर न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए जीरो बैलेंस की सुविधा दी है। इसके अलावा बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज दर घटा दी है।

मुंबई (एएनआई)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने सभी बचत खातों के लिए एवरेज मंथली बैलेंस (एएमबी) को खत्‍म करने का फैसला लिया है। बैंक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभी 44.51 करोड़ एसबीआई बचत बैंक खाताधारकों को एएमबी बनाए रखने के लिए लगने वाले शुल्‍क से छूट दी गई है।

अभी इतना मिनिमम बैलेंस जरूरी

वर्तमान में, एसबीआई बचत बैंक ग्राहकों को क्रमशः मेट्रो, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 3000 रुपये, 2000 रुपये और 1000 रुपये के एएमबी को बनाए रखने की आवश्यकता होती है। बैंक एवरेज मंथली बैलेंस न मेंटेन करने पर 5 से 15 रुपये टैक्‍स अतिरिक्‍त का जुर्माना लगाता था। बैंक ने एसएमएस शुल्क भी माफ कर दिया है और सभी बकेट के लिए बचत बैंक खातों पर ब्याज दर को 3 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया है।

ग्राहकों के चेहरे पर आएगी मुस्‍कान

एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने छूट की घोषणा करते हुए कहा, 'इस घोषणा से हमारे ग्राहकों के चेहरे पर मुस्‍कान आएगी और खुशी मिलेगी। एएमबी में छूट हमारे ग्राहकों को अधिक सुविधा और बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए एसबीआई की एक और पहल है। हमें लगता है कि हमारी पहल एसबीआई के साथ बैंकिंग को लेकर ग्राहकों को सशक्‍त बनाएगी व एसबीआई पर उनका विश्वास बढ़ाएगी।'

Posted By: Shweta Mishra