स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को नए साल में सस्ते कर्ज का तोहफा दिया है। इसके लिए बेस रेट में 0.30 परसेंट की कटौती की है। अब होम लोन के लिए यह 8.95 परसेंट से घटकर 8.65 परसेंट हो गया है। नई दरें 1 जनवरी से लागू हो गईं। बैंक के इस फैसले से अप्रैल 2016 से पहले होम ऑटो या पर्सनल लोन लेने वाले कस्टमर्स को फायदा होगा। एक अनुमान के मुताबिक 30 लाख के लोन पर हर महीने करीब 575 रुपये ईएमआई कम हो सकती है।


एमसीएलआर पर लोन लिया है तो फायदा नहीं मिलेगा कटौती का फायदा एसबीआई के सिर्फ  उन्हीं कस्टमर्स को मिलेगा, जिन्होंने बेस रेट पर लोन लिया हुआ है। क्योंकि 1 अप्रैल, 2016 के बाद से सभी बैंक एमसीएलआर पर ही लोन दे रहे हैं। बता दें कि इंटरेस्ट रेट (ब्याज दर) तय करने के लिए रिजर्व बैंक ने एमसीएलआर की शुरुआत की थी। एसबीआई के इस कदम से करीब 80 लाख कस्टमर्स को फायदा होगा। एसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) भी 0.30 परसेंट घटा दिया है। एक जनवरी से एसबीआई का बीपीएलआर 13.70 परसेंट से घटाकर 13.40 परसेंट हो गया है।कैसे उठाएं सेविंग एकाउंट पर FD जैसा लाभ, जानें क्या करना होगा80 लाख लोगों को फायदा - बीपीएलआर में कटौती से लगभग 80 लाख ग्राहकों को फायदा होगा।
- मौजूदा ग्राहकों के लिए बेस रेट 8.95 परसेंट से घटाकर 8.65 परसेंट व बीपीएलआर 13.70 परसेंट से कम कर 13.40 परसेंट कर दिया है।5 मिनट में बनवाइए अपनी फोटो वाला SBI डेबिट कार्ड, बिना लाइन लगे होंगे सारे कामऑटो लोन पर कितनी बचत?


अगर 5 लाख रुपये का कार लोन 5 साल के लिए लिया है तो इसमें ब्याज दर 0.30 परसेंट कम होगी। ऐसे में ईएमआई करीब 73 रुपये घटेगी।लोन अमाउंट    बेस रेट    टर्म    ईएमआई5 लाख    9.65    5    10,537.625 लाख    9.35    5    10,464.32अब ईएमआई में बचत 73.30(नोट : लोन अमाउंट व ईएमआई की वैल्यू रूपए में। बेस रेट परसेंटेज में।)जानें अब कितना बैलेंस रखेंगे तो SBI नहीं काटेगा पेनाल्टीएसबीआई की ओर से बेस रेट में कटौती उनके वफादार ग्राहकों को नए साल का तोहफा है। वो सभी ग्राहक जो कि जिन्होंने बेस रेट पर लोन ले रखा है, उन्हें कम हुई दर का सीधा फायदा मिल सकता है।- पीके गुप्ता, एमडी, रिटेल-डिजिटल बैंकिंगSBI के इन खाता धारकों को नहीं है मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत

Posted By: Satyendra Kumar Singh