होली के ऐन पहले भारतीय स्‍टेट बैंक ने एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ाने की घोषणा की है। जमाकर्ताओं को अब आधा फीसदी तक ज्‍यादा ब्‍याज का लाभ मिलेगा। नई ब्‍याज दरें तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।


1 करोड़ रुपये तक की एफडी पर फायदाएसबीआई ने विभिन्न अवधि की एफडी पर .10 से .50 प्रतिशत तक ब्याज में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। नई ब्याज दरें बुधवार से ही लागू हो चुकी हैं। बढ़ी हुई ब्याज दरों का लाभ 1 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलेगा।45 दिन की एफडी पर .5 फीसदी ज्यादा7 से 45 दिन की एफडी पर 5.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 5.25 फीसदी था। वहीं 180 से 210 दिन के लिए जमा पर अब 6.35 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 6.25 प्रतिशत था। यह ब्याज दर सामान्य ग्राहकों के लिए तय की गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहले की तरह अलग ब्याज दर की घोषणा की गई है।लंबी अवधि में लंबा मुनाफा देगा बैंक
वहीं बैंक ने 211 से 2 साल से कम अवधि तक के जमा पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत से बढ़ा कर 6.40 प्रतिशत कर दिया है। 2 साल से 10 वर्ष तक की अवधि तक के लिए एफडी कराने पर आपको 6.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस अवधि की एफडी पर एसबीआई पहले 6 प्रतिशत की दर से ब्याज देता था।वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ज्यादा लाभ


बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरों का ज्यादा लाभ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। बैंक ऐसे ग्राहकों को 7 से 45 दिन की एफडी पर 6.25 प्रतिशत ब्याज देगा पहले इस पर 5.25 प्रतिशत दर से ब्याज मिलता था। इसी प्रकार 180 से 210 दिन के लिए जमा पर 6.85 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 6.75 प्रतिशत था।लंबी अवधि पर बुजुर्गों को और फायदाबुजुर्गों को 211 से 2 साल से कम अवधि के लिए जमा पर अब 6.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस पर अब तक 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलता था। दो साल से 10 साल तक के लिए एफडी पर अब एसबीआई 7 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करेगा। यह दर पहले 6.5 प्रतिशत थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh