भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक मिनिमम बैलेंस में राहत दे सकता है। अभी तक शहरी ब्रान्च में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 3000 रुपये है। सभव है कि बैंक मासिक औसत बैलेंस की जरूरत को तिमाही औसत बैलेंस में बदल दे। इससे ग्राहकों को मासिक बैलेंस की बजाए तिमाही बैलेंस मेंनटेन करना होगा। सूत्रों के मुताबिक बैंक मिनिमम बैलेंस की जरूरत को करीब 1000 रुपये किया जा सकता है लेकिन अभी इस पर फैसला होना बाकी है।


विरोध के बाद एसबीआई ने घटा दी थी मिनिमम बैलेंस की लिमिटइससे पहले एसबीआई ने जून में मिनिमम बैलेंस को बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया था। हालांकि, विरोध के बाद मिनिमम बैलेंस सीमा को मेट्रो शहरों में घटाकर 3000, सेमी-अर्बन में 2000 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 रुपये किया गया था। हाल में जारी रिपोर्ट में सामने आया था कि तय लिमिट से कम पैसा पाए जाने पर 8 महीने में 1771 करोड़ रुपये का जुर्माना काटा है, यह रकम एसबीआई की एक तिमाही में होने वाली शुद्ध कमाई से भी ज्यादा है।SBI के इन खाता धारकों को नहीं है मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत

Posted By: Satyendra Kumar Singh