एसबीआई में 700 से ज्यादा पदों पर एप्रेंटिस करने का सुनहरा मौका है। 20 साल से 28 साल तक के इच्छुक उम्मीदवार यहां अप्लाई करें...


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।700 पद, एसबीआईPost: एप्रेंटिसAge: 20-28 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 16-10-2019For details: https://www.sbi.co.in/ careers71 पद, एनआईटी हमीरपुर Post: टेक्नीशियन व अन्यAge: 30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स ग्रेजुएट हों। उनके पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा भी होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees: रुपये 1000Last date to apply: 28-10-2019For details: www.nith.ac.in24 पद, सीएसआईआर-एनपीएल


Post: प्रोजेक्ट साइंटिस, प्रोजेक्ट असिस्टेंट व अन्यAge: 40 साल मैक्सिमम      Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीएससी/एमएससी/बीई/बीटेक/ एमसीए/एमई/एमटेक/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 1-10-2019For details: http://www.nplindia.in

नौकरियां: दिल्ली डिस्टि्रक्ट कोर्ट में इन पदों पर 700 से ज्यादा वैकेंसी निकली, 27 साल मैक्सिमम ऐज16 पद, एलपीएससी Post: टेक्निकल असिस्टेंटAge: 35 साल मैक्सिमम      Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees: रुपये 150Last date to apply: 3-10-2019For details: https://www.lpsc.gov.incareer@inext.co.inनौकरियां: असिस्टेंट, क्लर्क व फायरमैन बनने के लिए यहां अप्लाई करें, 27 साल मैक्सिमम ऐज

Posted By: Vandana Sharma