एक सर्वे दावा है कि भारतीय स्टेट बैंक की देशभक्ति पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा है। इसके बाद देशभक्त ब्रांड के मामले में टाटा मोटर्स आैर पतंजलि का नंबर आता है।


मुंबई (पीटीआई)। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक की देशभक्ति पर भारत में लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा है। एक सर्वेक्षण में एसबीआई को सर्वाधिक देशभक्त ब्रांड बताया गया है। इसके बाद टाटा मोटर्स और पतंजलि का नंबर आता है। वहीं तीसरे पायदान पर रिलायंस जियो और सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल है। सर्वे में ओवरऑल कैटेगरी में 16 प्रतिशत लोगों की राय में एसबीआई नंबर वन देशभक्त ब्रांड रहा। वहीं दूसरे नंबर पर रहे टाटा मोटर्स और पतंजलि को 8-8 प्रतिशत तथा रिलायंस जियो और बीएसएनल को 6-6 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला। यह सर्वे यूके की ऑनलाइन मार्केट रिसर्च और डाटा एनालिटिक्स कंपनी यूगाॅव ने किया था।एसबीआई और एलआईसी सबसे ज्यादा देशभक्त ब्रांड
सर्वे के मुताबिक सेक्टर के लिहाज से देखें तो फाइनेंस सेक्टर देशभक्त ब्रांड की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसकी वजह एसबीआई और एलआईसी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की इन दोनों कंपनियों में लोगों ने भरोसा जताया है। दूसरे पायदान पर ऑटो सेक्टर, तीसरे नंबर पर कंज्यूमर गुडस, चौथे पर खाद्य और पांचवें पर टेलीकाॅम सेक्टर रहा। सर्वे में 11 वर्गों के 152 ब्रांड को शामिल किया गया था। यूगाॅव ओमनीबस ने देश के 1,193 लोगों से 2 और 8 अगस्त के बीच ऑनलाइन डाटा जुटाया था। सिर्फ फाइनेंस कैटेगरी में एसबीआई को 47 प्रतिशत लोगों ने देशभक्त ब्रांड माना जबकि एलआईसी को इसी वर्ग में 16 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला।ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स की धाक, तीसरे पर मारुतिऑटो सेक्टर की बात करें तो टाटा मोटर्स 30 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ नंबर वन पर रहा हालांकि ओवर ऑल में यह ब्रांड पतंजलि के साथ नंबर दो पर है। इस सेक्टर में 13 प्रतिशत वोट शेयर के साथ भारत पेट्रोलियम दूसरे नंबर पर और 11 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ मारुति तीसरे पायदान पर रहा। फूड ब्रांड में अमूल पहले नंबर पर रहा इसे एक तिहाई भारतीयों का समर्थन मिला जबकि दूसरे पायदान पर पतंजलि था। पर्सनल केयर में पतंजलि ने डाबर और विको को पछाड़ दिया। सर्वे के अनुसार, ओरल केयर में भी कंपनी अव्वल रही और उसके टूथपेस्ट ने कोलगेट, डाबर और विको को पीछे छोड़ दिया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh