आपने भी कर रखी है प्‍लानिंग अपना घर बसाने की मतलब घर खरीदने की. इसके लिए लोन लेने की भी सोच रहे हैं क्‍या. अगर हां तो SBI आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. खुशखबरी ये है कि अब इस बैंक की ओर से आपके घर के सपने को आसानी से सच करने के लिए लोन को चौथाई फीसदी कम कर दिया गया है.

क्या है जानकारी
जानकारी है कि देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक ने होम लोन की दर में चौथाई फीसदी तक की गिरावट कर दी है. इसका मतलब यह है कि अब आपको चौथाई फीसदी सस्ती दर पर होम लोन उपलब्ध हो सकेगा. बताते चलें कि इससे पहले हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने अपनी होम लोन की दरों को घटाया था. HDFC की ओर से इस दर को घटाकर 9.9 फीसदी कर दिया गया था.
SBI की बदली हुई दरों पर एक नजर
SBI की घटी हुई होम लोन की ब्याज दरों के बारे में बात करें तो जानकारी है कि यहां यह ब्याज दर महिला ग्राहकों के लिए 9.85 फीसदी व पुरुषों के लिए 9.90 फीसदी कर दी गई है. सबसे जरूरी बात ये है कि SBI और HDFC की ये बदली हुई होम लोन की नई दरें 13 अप्रैल से लागू की जाएंगी. इसके मद्देनजर ग्राहक इसका लाभ आज से ही उठा सकेंगे.  
HDFC के दो दिन बाद ही SBI ने भी उठाया कदम
जैसा कि विदित है कि SBI ने अपने होम लोन पर ब्याज दर को घटाने की घोषणा HDFC के ब्याज दर घटाने के दो दिन बाद ही कर दी है. HDFC की ओर से होम लोन पर ब्याज की दर 0.20 फीसदी से घटाकर 9.90 फीसदी की गई है. ऐसे में अब ग्राहक HDFC या SBI में से किसी भी एक बैंक को चुनकर बदली हुई होमलोन की दरों का लाभ उठा सकेंगे.

Hindi News from Business News Desk    

 

Posted By: Ruchi D Sharma