भारतीय स्टेट बैंक SBI की ओर से हाल में बेस रेट में की गई कटौती से होम लोन ग्राहकों को बहुत उत्साहित नहीं होना चाहिए। देश के इस सबसे बड़े बैंक ने भले ही इन्हें 0.40 फीसद घटाकर 9.3 फीसद किया हो लेकिन होम लोन ग्राहकों को 10 फीसद तक ब्याज देना पड़ेगा। यह उसके बेस रेट से 0.7 फीसद ज्यादा है।


0.20 फीसद तक ही है अधिकतम कटौती  इस तरह से वास्तविकता में बैंक की होम लोन ब्याज दर में अधिकतम कटौती 0.20 फीसद तक ही होगी। बेस रेट के ऊपर ऊंचे मार्जिन का मतलब है कि ग्राहकों को एक करोड़ रुपये से अधिक राशि के होम लोन पर वही ब्याज देना होगा।रिजर्व बैंक की बदली नीतियों का परिणाम भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हाल ही में नीतिगत दरों में की गई कटौती के बाद एसबीआइ ने बेस को 0.40 फीसद घटाकर 9.30 फीसद करने का एलान किया था। यह सभी बैंकों में सबसे सस्ती कर्ज दर है। नई दरें आज से प्रभावित होंगी
बैंक के एक करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले मैक्सगेन होम लोन (महिलाओं के लिए) की ब्याज दर 9.75 फीसद है, जिसमें केवल 0.20 फीसद की कमी होगी। अन्य ग्राहकों के लिए यह 10 फीसद पर ही यथावत रहेगी, भले ही बैंक ने बेस रेट में 0.40 फीसद की कटौती की हो। बैंक की नई दरें सोमवार से प्रभावी होंगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth