यूपीए सरकार के दूसरे टर्म को हिला देने वाले कोल ब्‍लॉक घोटाले में आज फैसला सुनाते हुए सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने जेआईपीएल के निदेशक रूंगटा ब्रदर्स को पांच पांच लाख का जुर्माना और चार साल की जेल की सजा दी है।


दोषी घोषित किए जा चुके थे दोनो व्यक्ति कोयला घोटाला मामले में आज कोर्ट ने दोषी करार दिए गए जेआईपीएल के डायरेक्टर आरएस रूंगटा और आरसी रूंगटा को चार वर्ष कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा विशेष अदालत ने इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने सजा का एलान करते हुए आज झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड पर भी 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जेआईपीएन के इन दोनों निदेशकों को कोर्ट ने 28 मार्च को हुई आखिरी सुनवाई के बाद दोषी करार दिया था। इसके बाद 31 मार्च को उन्हें सजा सुनाने का भी ऐलान किया था। लेकिन कोर्ट ने उस दिन फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई की तरफ से जेआईपीएएल और इसके दोनों डायरेक्टर्स आरएस रूंगटा व आरसी रूंगटा के खिलाफ सीबीआई ने अधिकतम सज़ा देने की मांग की है।सुनियोजित आर्थिक अपराध के दोषी
विशेष सीबीआई जज भरत पराशर के सामने बहस करते हुए सीबीआई के तरफ से कहा गया कि कोल ब्लॉक में दोषी जेआईपीएल और इसके दोनों डायरेक्टर्स ने जान बूझकर सुनियोजित तरीके से आर्थिक अपराध किए हैं। इसलिए ये अदालत से थोड़ी भी नरमी के हकदार नहीं है। सीबीआई ने इन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth