2002 हिट एण्‍ड रन केस में काफी मूसीबत झेल चुके सलमान खान अब भी चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं। एक याचिकाकर्ता ने इस मामले में सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि बाम्‍बे हाई कोर्ट में सलमान की अपील पर सुनवाई को गैरकानूनी कहा गया है।


केस में ट्विस्ट


बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान से जुड़े 2002 के हिट एंड रन मामले में नया मोड़ आ गया है। परमानंद कटारा नाम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सलमान की अपील बॉम्बे हाईकोर्ट में कानून का उल्लंघन करके सुनी गई। परमानंद का कहना है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कानून के बिना ही सलमान खान की अपील पर सुनवाई की और उन्हें जमानत भी दे डाली। उनका कहना है कि सीआरपीसी की धारा 374 के तहत निचली अदालत के सात साल से कम की सजा पर हाईकोर्ट में अपील नहीं, रिवीजन होता है। सात साल से ज्यादा सजा होने पर ही अपील होती है। लेकिन सलमान खान के मामले में ऐसा देखने को नहीं मिला। इसलिए परमानंद कटारा का कहना है कि हाईकोर्ट का आदेश रद कर मामले की सुनवाई फिर से की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनाई करेगी।क्या हुआ था

साल 2002 में हुए हिट एंड रन केस में मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने सलमान खान को दोषी ठहराते पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। सलमान खान ने तत्काल इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जहां से उन्हें अपील का निपटारा होने तक जमानत दे दी गई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिसंबर 2016 में सलमान खान को राहत देते हुए सभी आरोपों से बरी कर दिया है। फैसले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष इस बात की पुष्टि करने में नाकाम रहा कि सलमान ने शराब पी थी और हादसे के वक्त वे ही गाड़ी चला रहे थे। कोर्ट ने कहा कि मौजूदा सबूतों के आधार पर सलमान को सजा संभव नहीं है। साल 2002 में मुंबई में सलमान की कार फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों पर चढ़ गई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth