बॉलीवुड के चीची यानी गोविंदा एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। वह मुसीबत में फंसे हैं अपने 2008 के विवाद को लेकर। ये वह वाक्‍या था जब गोविंदा ने एक व्‍यक्‍ित को थप्‍पड़ मारा था। दरअसल इस मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को उस व्यक्ति से माफी मांगने की सलाह दी है जिन्‍होंने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने 2008 में उन्हें थप्पड़ मारा था।

ऐसी है जानकारी
गोविंदा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले का नाम संतोष राय बताया गया है। शिकायतकर्ता संतोष राय संग विवाद को सुलझाने का सुझाव देते हुये न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने उनसे कहा कि आप बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाइए। बताते चलें कि संतोष राय ने मुंबई हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था मामला
उस समय हाईकोर्ट ने एक्टर के खिलाफ दायर शिकायत को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि एक्टर गोविंदा के खिलाफ आपराधिक धमकी के बारे में कोई सामग्री प्रस्तुत नहीं की गई है। उसके बाद शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने एक मोबाइल फोन पर इस घटना की वीडियो क्लिप देखी और फिर सुझाव दिया कि एक्टर को शिकायतकर्ता से माफी मांग लेनी चाहिए।
कोर्ट ने कहा ऐसा
इतना ही नहीं कोर्ट ने ये भी कहा कि बॉलीवुड एक्टर को सार्वजनिक स्थान पर मारपीट नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा कोर्ट ने ये भी कहा कि उनको रियल लाइफ में वह सब करने की जरूरत नहीं है, जो वह रील लाइफ में करते हैं। बल्िक रियल लाइफ में उनको अपनी जगह अपने आचरण से बनाकर रखनी होगी।
पूरे मामले पर एक नजर
फिलहाल पीठ ने मामले की सुनवाई को 9 फरवरी तक के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही पीठ ने ये भी कहा है कि लोग आपकी फिल्मों का आनंद लेते है, लेकिन इसे सहन नहीं कर सकते कि आप किसी को थप्पड़ मारें। पूरे मामले के शुरुआती हिस्से पर गौर करें तो राय ने 2 फरवरी 2009 को स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमानित करने और आपराधिक धमकी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। यह मामला उस वक्त का है जब वह 16 जनवरी 2008 को अभिनेता की फिल्म की शूटिंग के सेट पर पहुंचे थे।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma