- पहले 18 अक्टूबर थी आवेदन की तिथि

PATNA : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आरंभ की गई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए समय सीमा बढ़ गई है। अब अभिभावक 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले इसके लिए समय सीमा 18 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी।

डॉ‌र्ट्स डे के अवसर पर 12वीं कक्षा की ग‌र्ल्स छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ की गई है। इसके माध्यम से छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों की कोशिश को जानना है। इसके लिए वही अभिभावक आवेदन कर सकते है जिन्हें सिर्फ एक बेटी है। इस स्कीम के तहत सीबीएसई द्वारा उन बच्चियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है, जो अपने परिवार में एकमात्र लड़की हैं। इसके लिए 10वीं क्लास 60 फीसदी या उससे ज्यादा अंकों के साथ पास होना जरूरी है। साथ ही 11वीं और 12वीं में अपनी पढ़ाई को जारी रखा हो। किसी एक साल के अंदर ही स्कॉलरशिप की राशि अलग-अलग होती है। स्कॉलरशिप उन सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को ही मिलेगी जहां मासिक फीस 1,500 रुपए से ज्यादा नहीं है।

-------

प्रमुख तिथि

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर, 2019

आवेदन की हार्ड कॉपी (सिर्फ रिनुअल के लिए) जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर, 2019 है।

Posted By: Inextlive