- अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदनों में आई भारी गिरावट - डीएम ने दिए लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश DEHRADUN: ऑनलाइन व्यवस्था के बाद अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदनों में भारी गिरावट आई है। डीएम एसए मुरुगेशन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्र छात्रवृत्ति के आवेदन से छूटते हैं तो इसके लिए विद्यालय जिम्मेदार माने जाएंगे। डीएम ने ऐसे विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ख् लाख से ज्यादा आवेदन होते थे प्राप्त अल्पसंख्यक विभाग में ऑफलाइन व्यवस्था के दौरान प्रतिवर्ष प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए राज्य से दो लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते थे। लेकिन, व्यवस्था ऑनलाइन होने के बाद यह संख्या ख्0 हजार तक सिमट गई है। देहरादून जिले में ऑफलाइन व्यवस्था के दौरान लगभग ख्फ् हजार आवेदन प्राप्त होते थे। लेकिन, ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद आवेदनों की संख्या तीन से चार हजार ही रह गई है। अब क्भ् दिसंबर तक करें आवेदन आवेदनों की संख्या में गिरावट को देखते हुए अल्पसंख्यक विभाग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि क्भ् नवंबर से बढ़ाकर क्भ् दिसंबर कर दी है। डीएम एसए मुरुगेशन ने इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक विद्यालय से छात्रों के शत-प्रतिशत ऑनलाइन आवेदन कराने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की होगी। इसके साथ ही क्भ् दिसंबर को प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी व नगर शिक्षा अधिकारी डीएम को प्रमाण पत्र देंगे कि उनके क्षेत्र में प्रत्येक छात्र ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया है। डीएम ने बताया कि ऑनलाइन छात्रवृत्ति प्रक्रिया न अपनाने के संबंध में प्राथमिक विद्यालय मटक माजरी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन, विभाग की ओर से विद्यालय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। डीएम ने ऐसे सभी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive