- जारी किया रोस्टर, अनुपालन के प्रमुख सचिव ने दिए आदेश

- गत सत्र के हजारों छात्र अभी भी छात्रवृत्ति के इंतजार में

मेरठ: सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद समाज कल्याण निदेशालय एक्शन मोड में आ गया। प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने बुधवार को मुख्यालय समेत जनपदों को शैक्षिक सत्र 2017-18 में दशमोत्तर कक्षाओं के मास्टर डाटा और अध्ययरत छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए रोस्टर जारी कर दिया है।

कुछ प्रमुख तिथियां

प्रमुख कार्य 11-12 क्लास अन्य कक्षाएं

पासवर्ड प्राप्त कर साइन अपलोड करना 1 जून से 15 जुलाई 1 जून से 30 जुलाई

फीस आदि का ऑनलाइन सत्यापन 16 जुलाई से 16 अगस्त 31 जुलाई-31 अगस्त

संस्थाओं की फीस का विवरण 17 अगस्त से 31 अगस्त 31 अगस्त से 3 अक्टूबर

छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई-28 सितंबर 1 जुलाई-1 नवंबर

ऑनलाइन आवेदन को जमा करना 4 अक्टूबर तक 7 नवम्बर तक

ऑनलाइन सत्यापन के लिए 14 अक्टूबर तक 14 नवम्बर तक

छात्रों का भौतिक सत्यापन 15 नवंबर से 15 दिसंबर 15 नवम्बर से 15 दिसंबर

संदेहास्पद डाटा का करेक्शन 5 दिसंबर तक 5 जनवरी तक

ई-पेमेंट के तहत छात्र को भुगतान 18 जनवरी 2008 तक 12 फरवरी 2008 तक

-----

नहीं मिली छात्रवृत्ति

सरकार ने सत्र 2017-18 के लिए रोस्टर जारी कर दिया हो किंतु मौजूदा सत्र की छात्रवृत्ति अभी तक छात्रों को नहीं मिल सकी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा करीब 40 हजार पात्र छात्रों को शार्ट लिस्ट किया गया था, जिसमें से महज 20 हजार को ही छात्रवृत्ति मिली है। 13 हजार संदेहास्पद की श्रेणी में है तो बाकी छात्रवृत्ति की बाट जोह रहे हैं। शुल्क प्रतिपूर्ति के पात्र हजारों छात्रों को योजना के लाभ से वंचित है। कमोवेश यही हाल अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कीम का है। यहां भी स्टेट गर्वमेंट से करीब 27 हजार पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सका है।

---

शासन के निर्देश पर निदेशालय की ओर से आगामी सत्र के लिए छात्रवृत्ति आवंटन का रोस्टर प्राप्त हो गया है। रोस्टर के आधार पर प्रक्रिया को नियत तिथि पर पूर्ण किया जाएगा।

उमेश द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी

Posted By: Inextlive