ALLAHABAD: कालेज की ही बस छात्रा के लिए काल बन गई. ड्राइवर की जरा सी चूक से दुर्घटना का शिकार हुई छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. छात्रा की मौत के बाद कॉलेज कैंपस अशांत हो गया हो गया. आक्रोशित स्टूडेंट्स ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने अपना गुस्सा कालेज के वाहनों पर उतारा और जमकर तोडफ़ोड़ की. स्टूडेंट्स को शांत कराने के लिए कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी बुलानी पड़ गई.

सबकी दुलारी थी छात्रा

सुरेश श्रीवास्तव राजरूपपुर एरिया के रहने वाले हैं। उनकी चार बेटियों में निष्ठा सबसे छोटी थी। सबसे छोटी होने के कारण वह सबकी लाडली थी। पढ़ाई में तेज निष्ठा इंजीनियर बनना चाहती थी। बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए इंटरमीडिएट के बाद शंभू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उसका दाखिला करा दिया। झलवा स्थित इस कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में निष्ठा ने इसी साल एडमिशन लिया था। घर से कालेज थोड़ी दूर होने के चलते वह अपने टू ह्वीलर से कालेज आने-जाने लगी। थर्सडे को भी वह अपने गाड़ी से कालेज के लिए निकली थी. 

सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा

इंजीनियरिंग कालेज के बगल में ही कालेज का ही फार्मेसी डिपार्टमेंट है। निष्ठा अपनी गाड़ी से इसी डिपार्टमेंट को क्रास कर रही थी तभी कालेज की ही बस की चपेट में आ गई। एक्सीडेंट से निष्ठा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आसपास खड़े स्टूडेंट्स जख्मी हालत में छात्रा को लेकर नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल गए। लेकिन, तब तक निष्ठा की सांसे हमेशा के लिए थम चुकी थीं. 

वाहनों पर उतारा छात्रों ने गुस्सा

निष्ठा की मौत की खबर कालेज के स्टूडेंट्स के साथ उसके फैमिली मेम्बर्स तक पहुंची तो पिता के साथ रिलेटिव हॉस्पिटल पहुंचे। निष्ठा की बॉडी देख पिता फफक पड़े। धूमनगंज पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए निष्ठा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

तीन घंटे तक चला हंगामा 

घटना की जानकारी होने पर देखते ही देखते इंजीनियरिंग कालेज के सभी विंग के छात्र-छात्राएं बाहर आ गए। उन्होंने कैंपस में हंगामा शुरू कर दिए। उन्होंने कैंपस के अंदर खड़ी टीचर्स की कार के साथ कालेज बस पर अपना गुस्सा उतारा। गाडिय़ों का शीशा चकनाचूर कर दिया। कैंपस में लगाए गए गमले तोड़ डाले। फिर धूमनगंज मेन मार्ग को जाम करने की कोशिश की। करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। वे छात्रा के परिजनों को मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपए दिए जाने की मांग कर रहे थे. 

ड्राइवर को सामने बुलाओ

आक्रोशित स्टूडेंट्स आरोपी बस ड्राइवर को सामने बुलाने पर अड़ गए। छात्र ड्राइवर को सबक सिखाना चाहते थे। उनका कहना था कि ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद वहां से भाग निकला था। उसे छात्रा को हॉस्पिटल ले जाना चाहिए था। बवाल और रोड जाम खुलवाने के लिए पुलिस को हल्की लाठियां भी भांजनी पड़ी. 

दु:खद घटना है। हम छात्रा के परिजनों के साथ हैं। एक्सीडेंट से लेकर हॉस्पिटल और पोस्टमार्टम हाउस से लेकर दाह संस्कार तक हमारे फैकेल्टी मेम्बर्स छात्रा के परिवार वालों के साथ रहे। मुआवजे को लेकर फैमिली मेम्बर्स से बात की जाएगी। गाड़ी इंश्योरर्ड है। कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलाया जाए। छात्र भावुक हो गए थे। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की बात ही नहीं है. 

डॉ। पीके तिवारी

सचिव, शंभू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 

Posted By: Inextlive