समय रहते बच्चे व स्टाफ बस से उतरने के कारण बाल-बाल बचा

- बाघा बार्डर से टूर कर लौट रही थी बस

खरखौदा : हापुड़ रोड पर लोहियानगर स्थित सब्जी मंडी के पास मंगलवार देर रात एक स्कूल बस वायरिंग में शार्टसर्किट होने से लगी आग से जल गई. बाघा बार्डर से टूर कर लौटते हुए यह हादसा हुआ. हालांकि 30 बच्चे व स्टाफ चपेट में आने से बच गए. हालांकि दुर्घटना से बस में सवार बच्चे व टीचर्स दहशत में रहे.

जनपद बुलंदशहर स्थित बीबीनगर क्षेत्र के स्कूल के बच्चे पंजाब में बाघा बार्डर देखने गए थे. 30 बच्चों के साथ स्कूल का स्टाफ भी था. मंगलवार देर रात स्कूल बस पंजाब से वापस लौटते हुए जैसे ही बिजली बंबा पुलिस चौकी के पास लोहियानगर सब्जी मंडी के सामने पहुंची तो वायरिंग में शार्टसर्किट होने बस में आग लग गई. हालांकि आग फैलने से पहले ही बच्चे व स्टाफ बस से उतरकर दूर खड़ा हो गया था. कुछ ही देर में बस आग की लपटों में घिर गई. दारोगा संजय सिंह ने बताया कि सूचना पर फायर बिग्रेड की एक गाड़ी आई और आग पर काबू पाया. उधर, बच्चे व स्टाफ साथ चल रही तीन और स्कूल बसों में सवार होकर गंतव्य की और रवाना हो गए. स्कूल प्रबंधन ने उक्त मामले में पुलिस कार्रवाई से इन्कार कर दिया.

Posted By: Lekhchand Singh