-शासन के निर्देश की अनदेखी, मनमाने तरीके से हो रहा गठन

VARANASI

परिषदीय स्कूल्स में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) का पुनर्गठन मनमाने तरीके से बंद कमरे में किया जा रहा है। जबकि शासन ने एसएमसी का पुनर्गठन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है। साथ ही खुली मीटिंग आयोजित करने का भी निर्देश है। लेकिन शासन के निर्देशों की अनदेखी करते हुए आनन-फानन में एसएमसी गठित किया जा रहा है। यह ब्लेम शुक्रवार को पराड़कर भवन में बेहतर शिक्षा हक अभियान के कार्यकर्ता बल्लभचार्य पांडेय व श्रुति नागवंशी ने लगाया। उन्होंने बताया कि पिण्डरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय, अशिला में एसएमसी के गठन की सूचना अभिभावकों को एक घंटे पहले दी गई है। इतना ही नहीं बीएसए द्वारा तमाम विद्यालयों की इसकी सूचना तक नहीं दी गई है। जबकि शासन ने छह अगस्त तक एसएमसी के गठन का निर्देश दिया है। साथ ही शासन ने इसकी सूचना प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने, पोस्टर, बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, अभिभावकों को घर-घर सूचना देने का निर्देश दिया है। किसी भी ब्लॉकों में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive