- कई ओपन यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स के लिए ऑफर्ड कर रही कोर्सेज

- कम फीस और समय के अनुसार अच्छी पढ़ाई का अवसर व नौकरी

Meerut: शहर में ओपन यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट्स के लिए कोर्सेज में अप्लाई करने का बेहतर मौका है। शहर में मौजूद ओपन यूनिवर्सिटीज के सेंटर्स पर जाकर स्टूडेंट्स संबंधित कोर्सेज की डिटेल ले सकते हैं और एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां यूजी और पीजी के सभी कोर्सेज उपलब्ध हैं। ये कोर्सेज रेगुलर कोर्सेज के इक्विवेलेंट हैं। साथ ही इनमें भी जॉब अपॉच्र्युनिटी सेम रेगुलर कोर्सेज जैसी ही है।

मेरठ कॉलेज इग्नू सेंटर

कोर्सेज - एमईजी, बीएएफसी, एमएसडब्ल्यू, एमबीए, पीजीडीएई, एमएड, एमईसी, एमएएच, एमपीए, एमएसओ, एमटीएम, बीए (इंग्लिश), बीपीपी, बीएलआईएस, पीजीडीडीएम, सीईएस, सीटीपीएम, बीटीएस, बीसीए, बीएसडब्ल्यू, पीजीडीआरडी, डीईसीई, डीएनएचई, सीएफएन, सीएनसीसी, सीटीएस, डीटीएस, सीआईटी

आरजी पीजी कॉलेज इग्नू सेंटर

कोर्सेज - एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, साइकोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट, फिलॉस्फी, बीए, बीकॉम, एमबीए, डिप्लोमा में अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, न्यूट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन, क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश किल, क्रिएटिव इन न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर सहित ग्यारह कोर्सेज उपलब्ध हैं।

इक्विवेलेंट कोर्सेज

- डिस्टेंस लर्निग से रेगुलर कोर्सेज के इक्विवेलेंट कई कोर्सेज कर सकते हैं। जो मार्केट में जॉब ओरिएंटेड हैं। जैसे एमबीए, बीएड, एमएड, पीजीडीएम व डिप्लोमा के कई कोर्सेज शामिल हैं।

कैसे करें अप्लाई - मेरठ में बने मेरठ कॉलेज और आरजी पीजी कॉलेज में सेंटर पर कांटेक्ट कर संबंधित सब्जेक्ट में एडमिशन के लिए जानकरी ली जा सकती है। इसके साथ ही एडमिशन के लिए फीस स्ट्रक्चर और अन्य जानकारी भी इग्नू सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं।

यह है व्यवस्था

- इग्नू के सेंटर पर क्भ् जून ख्0क्भ् तक बिना लेट फीस एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसके लिए सेंटर से प्रोस्पेक्टस लेकर उसको सेंटर पर जमा करना होगा। पंद्रह जून से लेकर तीस जून तक लेट फीस तीन सौ रुपए के साथ रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद भी अगर कोई एडमिशन लेना चाहत है तो उसको फ्0 जून के बाद क्भ् जुलाई तक पांच सौ रुपए लेट फीस देनी होगी।

मेरठ कॉलेज में कांटेक्ट नंबर - क्ख्क्-ख्म्भ्77ब्ब्

आरजी पीजी कॉलेज में कांटेक्ट नंबर - क्ख्क्-म्ब्ब्ब्भ्क्0 (सोमवार से शनिवार क्:00 बजे से फ्:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं और रविवार को सुबह क्0:00 बजे से दोपहर ख्:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.)

हमारे यहां मास्टर कोर्सेज और यूजी कोर्सेज सहित डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध हैं। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। जो भी स्टूडेंट्स एडमिशन लेना चाहता है वह कांटेक्ट कर सकते हैं।

- डॉ। नीना बत्रा, कोर्डिनेटर, आरजी पीजी कॉलेज, मेरठ

किसी भी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सेंटर या फिर नोएडा में बने रीजनल सेंटर पर कांटेक्ट करके जानकारी ले सकते हैं। - डॉ। गुलाब झा, डायरेक्टर इग्नू, नोएडा सेंटर

राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, सेंटर आईएन पीजी कॉलेज

कोर्सेज - एमबीए, एमसीए, यूजी कोर्सेज, डिप्लोमा कोर्सेज मिलाकर यहां ख्फ् कोर्सेज मौजूद है। जिसमें स्टूडेंट्स के लिए एक क्राइटेरिया रखा गया है। पीजी कोर्सेज एमबीए और एमसीए में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है। जिसके लिए सेंटर बनाए जाते हैं। इग्नू और अन्य यूनिवर्सिटीज की तरह यहां भी एंट्रेंस और एलिजिबिलिटी के अनुसार एडमिशन मिलता है।

इक्विवेलेंट कोर्सेज

- राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी डिस्टेंस लर्निग से रेगुलर कोर्सेज के इक्विवेलेंट कई कोर्सेज कर सकते हैं। जो मार्केट में जॉब ओरिएंटेड हैं। जैसे एमबीए, बीएड, एमएड, पीजीडीएम व डिप्लोमा के कई कोर्सेज शामिल हैं।

कैसे करें अप्लाई - मेरठ में इस्माईल पीजी कॉलेज में राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी का मेन सेंटर है। जिसको रीजनल सेंटर भी बनाया जा रहा है। इसके चलते मेरठ और आसपास के जिलों में बने सेंटर को यहां अटैच कर दिया जाएगा। इस्माईल कॉलेज सेंटर पर कांटेक्ट कर संबंधित सब्जेक्ट में एडमिशन के लिए जानकारी ली जा सकती है। जहां से एडमिशन फीस स्ट्रक्चर और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

साल में दो बार एडमिशन प्रोसेस

राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के थ्रू साल में दो बार एडमिशन होते हैं। जिसके लिए जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होती है और इसके बाद जनवरी में भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होती है। यूजी और पीजी दोनों ही कोर्सेज के लिए एडमिशन एवेलेबल हैं। वर्तमान में स्टूडेंट्स ख्फ् कोर्सेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकता है।

कांटेक्ट नंबर

0भ्फ्ख्-ख्ब्ब्70फ्भ्

हमारे यहां यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज मिलाकर ख्फ् कोर्सेज हैं। हर कोर्सेज के लिए अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर है। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स सेंटर या फिर राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। जुलाई तक एडमिशन का प्रोसेस चलेगा। इस बार यह सेंटर रीजनल होने जा रहा है। इसके साथ ही आसपास के जिलों के सभी सेंटर यहां अटैच होंगे।

- डॉ। शिवालिक कौशिक, कोर्डिनेटर यूपीआरटीयू

वेंकटेश्वरा ओपन प्राइवेट यूनिवर्सिटी

यह पहली प्राइवेट ओपन यूनिवर्सिटी है। जहां से स्टूडेंट्स कोर्सेज में एडमिशन ले सकता है। जो कोर्सेज अदर यूनिवर्सिटी में होते हैं, वही कोर्सेज यहां से किए जा सकते हैं। यहां सभी कोर्सेज उपलब्ध हैं। जिसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स जानकारी ले सकता है। संबंधित कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकता है।

यह हैं कोर्सेज

- एमबीए, एजुकेशन, साइंस, कंप्यूटर कोर्सेज, फाइन आर्ट, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, लाइब्रेरी कोर्सेज, फैशन डिजाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं। यूजी और पीजी दोनों के लिए कोर्सेज मौजूद हैं।

कांटेक्ट नंबर

- क्ख्क्-ब्00म्8म्ख्

- 88भ्9भ्007फ्फ्/फ्ब्/फ्भ्

वेबसाइट - ख्ख्ख्.ह्यक्ह्व.द्गस्त्रह्व.द्बठ्ठ

- ख्ख्ख्.क्द्गठ्ठद्मड्डह्लद्गह्यद्धख्ड्डह्मड्डद्दह्मश्रह्वश्च.द्बठ्ठ

हमारे यहां एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्टूडेंट ऑनलाइन या फिर डायरेक्ट प्रोसपेक्ट्स लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

- डॉ। एनके सिन्हा, सीईओ, वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन

Posted By: Inextlive