-यह सभी वाहन जांच के दौरान कागजों में मिले फिट

- एआरटीओ इंफोर्समेंट टीम ने आधा दर्जन स्कूलों में की चेकिंग

यह सभी वाहन जांच के दौरान कागजों में मिले फिट

- एआरटीओ इंफोर्समेंट टीम ने आधा दर्जन स्कूलों में की चेकिंग

BAREILLY:

BAREILLY:

शहर के स्कूली वाहन बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। एआरटीओ इंफोर्समेंट की ओर से मंडे को आधा दर्जन स्कूलों में चलाए गए चेकिंग अभियान में क्म् फीसदी स्कूली वाहन अनफिट मिले। हालांकि, ड्राइवर इन वाहनों के फिट होने का सर्टिफिकेट लेकर घूम रहे थे। जांच के दौरान इन वाहनों कई खामियां पाई गई। यानि कि इन वाहनों में स्टूडेंट्स की जान से स्कूल ओनर्स खिलवाड़ कर रहे हैं। हैरत की बात है एआरटीओ ने सिर्फ दो वाहन का चालान काट कर बाकी को एक सप्ताह में खामी दूर कराने की मोहलत दे दी। अनफिट वाहनों को तुरंत सीज करने का प्रावधान है।

ब्क् वाहन मिले मानक के खिलाफ

एआरटीओ इंफोर्समेंट की टीम ने मंडे को पूरे बरेली सम्भाग में स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इनमें से सबसे अधिक बरेली जिले में वाहन अनफिट मिले। मंडे को बेदी इंटरनेशनल, सेंट मारिया, जय नारायण, विद्या भवन और हार्टमन स्कूल में जाकर टीम ने वाहनों की चेकिंग की। बरेली में ख्भ्भ् वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमें से ब्क् स्कूली वाहनों में कमियां मिली। वहीं दो प्राइवेट वाहन स्कूल में संचालित होते पाए गए। जो कि हार्टमन स्कूल के बच्चों को ढोने का काम करते हैं, जिनका चालान काटा गया।

स्कूली वाहनों की चेकिंग

जिला - वाहनों की चेकिंग - वाहन में कमी मिली

बरेली - ख्भ्भ् - ब्क्

बदायूं - क्0फ् - 0फ्

शाहजहांपुर - 7क् - क्7

पीलीभीत - फ्0 - 0क्

टोटल - ब्भ्9 - म्ख्

ये हैं स्कूल वाहन चलाने के प्रमुख नियम

- स्कूल्स वैन, ऑटो व बस के सामने और पीछे स्कूल्स वाहन लिखा होना चाहिए।

- किराए की गाड़ी पर ऑन स्कूल ड्यूटी लिखा होना चाहिए।

- निर्धारित क्षमा से अधिक संख्या में बच्चे नहीं बैठाए।

- वाहन में फ‌र्स्ट एड बॉक्स होना आवश्यक है।

- वाहन पर स्कूल का नाम और टेलीफोन नम्बर लिखा हो।

- इमरजेंसी गेट होना आवश्यक।

मानक को पूरा नहीं कर रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंडे को बरेली सम्भाग में म्ख् वाहनों में कोई न कोई कमियां मिली। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

उदयवीर सिंह, एआरटीओ, इंफोर्समेंट

Posted By: Inextlive