ALLAHABAD: मोबाइल से सेल्फी लेना छात्रा शालिनी को सोमवार रात भारी पड़ गया। फोटो खींचने के दौरान ही वह पीपा पुल से मोबाइल समेत गंगा में गिर गई। गनीमत रही कि समय पर जल पुलिस और गोताखोर पहुंच गए। इससे उसकी जान बच गई। प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को परिजनों के घर भेज दिया गया।

कल्पवास कर रहे परिजन

प्रतापगढ़ के अंतू निवासी सूरज सिंह के परिजन माघ मेला के झूंसी क्षेत्र में कल्पवास कर रहे हैं। सोमवार शाम सूरज की 20 वर्षीया बेटी शालिनी सिंह उनसे मिलने गई थी। इसके बाद सहेली के साथ पीपा पुल नंबर दो से वापस लौट रही थी। करीब आठ बजे पुल पर ही संगम क्षेत्र की रौशनी और मनोरम दृश्य देख शालिनी सहेली के साथ सेल्फी लेने लगी। तभी उसका मोबाइल गंगा में गिर गया, जिसे पकड़ने के चक्कर में वह भी गिर गई। शालिनी के गंगा में गिरते ही सहेली चीख पड़ी तो श्रद्धालुओं ने पुलिस को खबर दी। कुछ ही दूर पर मौजूद प्रभारी जल पुलिस कड़ेदीन यादव जवानों और गोताखोर के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने पानी में कूदकर शालिनी को बचा लिया। इसके बाद उसे मेला क्षेत्र के अस्पताल में ले जाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और ठीक होने के बाद छात्रा को लेकर चले गए।

Posted By: Inextlive