छह से 12वीं तक स्कूल खोलने का फैसला स्कूल मैनेजमेंट लेगा

डीएम ने दिया आदेश, दिन में धूप के बाद भी बढ़ा गलन का असर

शनिवार को पूरे दिन धूप खिली रही लेकिन गलन में कोई कमी नहीं आयी। जबदस्त गलन को देखते हुए डीएम सुहास एलवाई ने कक्षा पांच तक के स्कूलों को बुधवार 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। कक्षा छह से 12वीं तक स्कूलों के खोलने का फैसला स्कूल प्रबंधन लेगा। रविवार को मौसम का रुख देखने के बाद इस पर प्रशासन भी फैसला ले सकता है।

कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी

शनिवार को दिन भर धूप खिलने के बाद भी न्यूनतम तापमान गलन के चलते 6.1 डिग्री सेल्सियस पर अटका रहा। पूरे दिन धूप से हटते ही गलन का असर दिखने लगता था। डीएम ने बताया कि जबर्दस्त गलन को देखते हुए ही कक्षा पांच तक के स्कूलों को बुधवार 10 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। बाकी की कक्षाओं पर फैसला स्कूल प्रबंधन लेगा। रविवार को मौसम का रुख देखने के बाद छठीं से 12वीं तक के स्कूलों पर कोई दूसरा फैसला लिया जा सकता है।

रात में रैन बसेरा देखने निकले कमिश्नर

जबरदस्त गलन के समय में रैन बसेरों में सुविधाओं का हाल जानने को कमिश्नर आशीष गोयल खुद मैदान में निकले। एक के बाद एक करके उन्होंने शहर के सभी शेल्टर्स का निरीक्षण किया और कुछ स्थानों पर अलाव जलता न मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए तत्काल अलाव की व्यवस्था करायी।

Posted By: Inextlive