प्राथमिक कक्षाएं उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर से खुल जाएंगी। अगस्त के अंतिम सप्ताह से जहां 6-8 तक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी वहीं 1 सितंबर से प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। विशेष सचिव आरवी सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 23 अगस्त से कक्षा 6-8 तक के विद्यालय में भौतिक रूप से कक्षाएं चलाई जाएं। कक्षा 1-5 तक के विद्यालय में कक्षाएं 1 सितंबर से खोल दिए जाएं। ध्यान रहे कि सभी कक्षाएं अभी ऑनलाइन मोड में चल रही हैं।विशेष कमेटी की सिफारिशों को ध्यान में रखकर निर्णयप्रदेश सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि अब कक्षाएं भौतिक रूप से संचालित की जाएं। हालांकि सभी कक्षाओं को संचालित करने में कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करना जरूरी है। भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी करने से पहले सरकार ने विशेषज्ञ कमेटी की सिफारिशों पर गहन विचार-विमर्ष के बाद निर्णय लिया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh