Varanasi: 'संजू उठो बेटा संजू आज स्कूल जाना है तैयार हो जाओ... नहीं मॅमा उठा नहीं जा रहा है कल चला जाऊंगा... अरे स्कूल आज से खुल रहा है पहले दिन तो स्कूल जाना ही पड़ेगा...'. सोमवार को लगभग हर घर में बच्चों ने अपनी मम्मी से स्कूल न जाने के लिए कई बहाने बनाए. स्कूल नहीं जाने के लिए आनाकानी करते रहे और मम्मी उन्हें जाने के लिए मनाती रहीं. सोमवार से शहर के तकरीबन सभी कान्वेंट और मिशनरी स्कूल्स खुल गए. लगभग डेढ़ महीने तक छुट्टियों के आदी हो चुके बच्चों को सबसे ज्यादा सुबह उठने में कष्ट हो रहा था.


मम्मियों को करनी पड़ी मशक्कत बच्चों को पहले दिन स्कूल भेजने के लिए मम्मियों को भी खूब मशक्कत करनी पड़ी। मम्मियों ने सुबह बच्चों से पहले उठकर ड्रेस से लेकर टाई, बेल्ट सब कुछ एक जगह पर रखा और समय से टिफिन भी बना दिया। इतने दिन स्कूल बंद होने की वजह से मम्मियों को भी देर से उठने की आदत लग गयी थी तो रविवार को शादी की कड़ी लगन होने के कारण कई लोग शादी अटेंड करने के बाद रात में देर से लौटे थे। उधर बच्चों के स्कूल न जाने की जिद की वजह से कई बच्चों के पापा उन्हें पहले दिन स्कूल तक छोडऩे गए। नजर आने लगे रिक्शा व बस
वहीं तकरीबन डेढ़ महीने बाद वैकेशन के बाद स्कूल गुलजार हो गए। कई स्कूल्स सोमवार से ओपेन हो गए। सड़कों पर हर तरफ बच्चों के रिक्शे, ऑटो और बस एक बार फिर से नजर आने लगे। इस कारण कमच्छा, सिगरा, मैदागिन, लंका आदि जगहों पर एक साथ स्कूल से व्हेकिल्स के निकलने के कारण इन जगहों पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। उधर कुछ कान्वेंट स्कूल्स मंगलवार से खुल रहे हैं। यूपी बोर्ड से जुड़े स्कूल्स दो जुलाई से खुलेंगे।

Posted By: Inextlive