कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को प्रात: 9 बजे से खोलने का निर्देश

रात में भले ही गलन और कोहरे का आलम हो लेकिन दिन में निखरी धूप पब्लिक को ठंड से राहत का एहसास कराने लगी है। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों में एग्जाम के प्रेशर को देखते हुए डीएम संजय कुमार ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को मंगलवार से खोलने का आदेश दिया है। उन्होंने आठ तक के बच्चों का स्कूल सुबह नौ बजे खोलने का आदेश दिया है। नौ से लेकर 12वीं तक के स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय से खुलेंगे और बंद होंगे।

12 पहुंचा दिन का पारा

पिछले सप्ताह की शुरुआत में ही घने कोहरे के साथ ठंडी हवाओं के चलने से दो दिन तक पब्लिक को सूरज का दर्शन ही नहीं हुआ था। इससे स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए कमिश्नर राजन शुक्ला के निर्देश पर डीएम ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को शनिवार दस दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया था। संडे और मंडे को अवकाश के बाद सभी स्कूल अब ट्यूजडे से खुल जाएंगे। सोमवार को डीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 13 दिसम्बर से नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को प्रात: 9 बजे से खुलेंगे जबकि कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय अपने पूर्व निर्धारित समय पर खुलेंगे। डीएम ने सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल्स से कहा है कि वे आदेश का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

Posted By: Inextlive