Allahabad : कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल भेजने की टेंशन मत लीजिए क्योंकि प्रशासन ने स्कूलों को दो दिन और बंद रखने का निर्णय लिया है. गलन ठंड और बारिश के आसार को देखते हुए डीएम राजशेखर ने जिले के सभी 12वीं तक के स्कूलों को 20 और 21 जनवरी को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश सभी मीडियम के स्कूलों पर लागू होगा...


ऑफिशियल कार्यों के लिए बुला सकते हैं टीचर्स को डीएम ने कहा है कि इस बीच प्रिंसिपल चाहें तो अवकाश के बावजूद ऑफिशियल कार्यों के लिए टीचर्स को स्कूल बुला सकते हैं। बता दें कि इसके पहले 20 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे लेकिन ठंड के कहर को देखते हुए प्रशासन को दो दिन और बंद रखने का डिसीजन लेना पड़ा है। उधर मौसम विभाग ने भी घने बादलों के छाए रहने पर फिर से बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग का कहना है कि पछुआ विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों मौसम फिर से बिगड़ सकता है।

Posted By: Inextlive