- आईवीआरआई में 130वां स्थापना दिवस समारोह का हुआ आगाज

- पहले दिन खेल-कूद से मनाया जश्न, हुई कई प्रतियोगिताएं

बरेली : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) में मंडे से 130वां स्थापना दिवस और तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह-2019 का आगाज हो गया। पहले दिन संस्थान के वैज्ञानिक, छात्र और कर्मचारी एकसाथ खेल के मैदान पर उतरे। किसी ने दौड़ में दमखम दिखाया तो किसी ने बैडमिंटन में जलवा बिखेरा। देर शाम तक खेल-कूद की प्रतियोगिताएं होती रहीं।

हेल्थ के लिए स्पो‌र्ट्स जरूरी

समारोह का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो। राजकुमार सिंह ने किया। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। खेल-कूद प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों, कर्मचारियों और वैज्ञानिकों को उत्साहित किया। कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक गतिविधि है।

परेड को दी सलामी

शुभारंभ समारोह में उन्होंने ध्वजा रोहण किया और परेड को सलामी दी। समारोह का संचालन संयुक्त रूप से डॉ। एसवीएस मलिक और एसपी सिंह ने किया।

यह रहे मौजूद

संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ। बीपी मिश्रा, डॉ। वीके गुप्ता, डॉ। त्रिवेणी दत्त, राकेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देबाशीष मोइत्रा, वित्त नियंत्रक एसके पाठक, डॉ। अशोक तिवारी, ख्ेाल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एमसी पाठक, खेलकूद प्रभारी डा। एकेएस तोमर आदि मौजूद रहे।

नृत्य, समूह गान से जीता दिल

समारोह की शुरूआत में संस्थान में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत और समूह नृत्य पेश किया।

आज की प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता

स्टाफ पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़

खिलाड़ी स्थान

आलोक रतन सिद्धार्थ प्रथम निमेष कुमार मिश्रा द्वितीय इनास खान तृतीय

100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग

डॉ। फसलू रहमान सीके प्रथम डॉ। धारवत राजेन्द्र द्वितीय

डॉ। अतुल प्रताप सिंह तृतीय

100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग

डॉ। वर्षा गंगवार प्रथम

डॉ। प्रचुर्या बिसवाल द्वितीय

डॉ। काजल भारद्वाज तृतीय

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की 100 मीटर दौड़

डॉ। राजेन्द्र सिंह प्रथम

बीआर रतुड़ी द्वितीय

डॉ। आईवी मोगा तृतीय

बच्चों की 100 मीटर दौड़

अनुराग राठौर प्रथम

साहिल खान द्वितीय

अनीत सिंह तृतीय

महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़

ईवा वर्मा प्रथम

मिस्टी दुस्सा द्वितीय

शिवांगी गंगवार तृतीय

बैडमिंटन में इन्होंने मारी बाजी

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल वर्ग में डॉ। आइवी मोगा विजयी रहे। इस वर्ग में मिक्स डबल प्रतियोगिता मे डॉ। एमएस राठौर और डॉ। आईवी मोगा की टीम विजेता रही।

Posted By: Inextlive