जीजीआईसी में आयोजित हुई जनपद स्तरीय प्रदर्शनी

PRATAPGARH(JNN): जीजीआईसी में शुक्रवार को आयोजित हुई जनपद स्तरीय जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में 36 बाल वैज्ञानिकों का चयन मंडलीय प्रदर्शनी के लिए किया गया। अतिथियों ने चयनित बाल वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाया।

प्रदर्शनी से निखरता है हुनर

मुख्य अतिथि पूर्व सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ। दयाराम मौर्य ने प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से बाल वैज्ञानिकों का चयन आसानी से हो सकेगा। मो। अनीश ने बताया कि चयनित बाल वैज्ञानिकों को 3, 4 व 5 नवंबर को बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी इलाहाबाद में 10 बजे से आयोजित मंडलीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे। निर्णायक मंडल में एमडीपीजी के डॉ। डीके पांडेय, डॉ। किरन मिश्रा, डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव, नोडल के रूप में सविता सिंह, राकेश सिंह, समाजसेवी आनंद मोहन ओझा आदि रहे।

बाक्स

इनके मॉडल हुए चयनित-

यश प्रताप व अंशिका वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल सिविललाइंस, रीति गुप्ता, सादमा, रुबीना बानों, अंजली तिवारी, गौरी त्रिपाठी, नम्रता वर्मा,अफीफा इमरान-जीजीआईसी, नीरज कुमार एसके इंटर कॉलेज रानीगंज, सचिन यादव संत अंथोनी इंटर कॉलेज, शालू द्विवेदी छत्रधारी इंटर कॉलेज, ललिता विश्वकर्मा जीजीआईसी शीतलमऊ, शांभवी पांडेय रीवरडेल स्कूल, आस्था श्रीवास्तव साकेत कॉलेज, गौरव मिश्रा एसपी इंटर कॉलेज कुंडा, रहनुमा बानों-जीजीआईसी, यशदीप श्रीवास्तव-एसपी इंटर कॉलेज कुंडा, फैसल अनीश- रीवरडेल स्कूल, मो.जैद-एसपी इंटर कॉलेज कुंडा,चांदनी एसकेआईसी रानीगंज, सदफ परवीन-साकेत ग‌र्ल्स कॉलेज, आयुष सिंह रीवरडेल, तहसीन बानों, अंशिका, प्रांशी जीजीआईसी, नैंशी पटेल, जोया सलीम जीजीआईसी, आराधना मिश्रा रानीगंज, अभिषेक मिश्रा, प्रगति अंथोनी, बीएस मेमोरियल, गिरीश त्रिपाठी रानीगंज आदि शामिल हैं।

Posted By: Inextlive