नासा के वैज्ञानिकों ने धरती से अरबों प्रकाशवर्ष की दूरी पर एक ऐसा तारा खोजा है जिसे पहले कभी नहीं देखा गया। यह तारा हमारे सूरज से दोगुना गर्म है। वैज्ञानिक को यह तारा वहां मिला है जहां हमारा ब्रह्मांड आधे से ज्‍यादा खत्‍म हो जाता है। इस तारे को ग्रीक पौराणिक कैरेक्‍टर Icarus का नाम दिया है। इस तारे के बारे में जो कुछ भी आप जानेंगे वो एकदम अनोखा है।

धरती से 9.3 अरब प्रकाशवर्ष दूर है Icarus तारा

यह दूरी सुनने में जितनी चौंकाने वाली लगती है, तय करने में उससे कहीं ज्यादा अनोखी है, क्योंकि धरती पर अब तक कोई ऐसा यान नहीं बना, जो Icarus तारे तक पहुंचने की क्षमता रखता हो। टेलीस्कोप की पुरानी क्षमताओं के आधार पर इस तारे को ठीक से न देख पाने के कारण वैज्ञानिकों ने पहले इसे नाम दिया था MACS J1149+2223 Lensed Star-1। पर नासा के हबल टेलीस्कोप की वर्तमान बढ़ी हुई क्षमता के बाद इस तारे को साफ साफ देखा जा सका है। इस बार यह तारा पहले से बहुत ज्यादा चमकीला दिखाई दिया, जैसा पहले कभी नहीं दिखा था। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह तारा blue supergiant कैटेगरी का है और धरती से इसकी दूरी करीब 9.3 अरब प्रकाशवर्ष है। बता दें कि इस दूरी को तय करने की सोचना भी बड़ा मुश्किल है।


हमारी धरती और सौरमंडल के मुकाबले अरबों साल पुराने हैं ये तारे

Icarus तारे को खोजने वाली इस स्पेस रिसर्च टीम के मुताबिक इतनी दूरी पर मौजूद तारे हमारे ब्रह्मांड के शुरुआती सालों और उसके विकास में बारे में बहुत कुछ बताते हैं। बिगबैंग के बाद बना हमारा ब्रह्मांड करीब 13.8 अरब साल पुराना है और इसमें दिखने वाली तमाम आकाशगंगाएं और तारें अरबों साल पुराने हैं, जबकि हमारा सौरमंडल और धरती इनके मुकाबले बहुत नई है।


यह भी पढ़ें:

भूल जाइए मॉस्क्यूटो क्वाइल, क्योंकि चीन ने बनाया है ऐसा हथियार जो 2 किलोमीटर दूर से निपटा देगा मच्छरों की सेना को!

इस स्कूल में रोबोट बन गया है टीचर, जो 23 भाषाओं में पढ़ा सकता है और गुस्सा भी नहीं करता!

दिमाग को भूख का संकेत देने वाली नस को फ्रीज करने से मोटापा होगा कम! नए इलाज की हुई खोज

Posted By: Chandramohan Mishra