मुंबई में बुधवार रात हुए रंगारंग स्क्रीन अवॉर्ड्स में शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण छाए रहे.


शाहरुख़ ख़ान को फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, वहीं दीपिका पादुकोण फ़िल्म 'रामलीला' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाज़ी गईं.'बेस्ट एक्टर जूरी अवॉर्ड' दिया गया फ़रहान अख़्तर को फ़िल्म'भाग मिल्खा भाग' के लिए जबकि अभिनेत्रियों में फिर ये पुरस्कार गया दीपिका पादुकोण की झोली में. 'भाग मिल्खा भाग' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला. वहीं शूजित सरकार को 'मद्रास कैफ़े के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया.लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अमिताभ बच्चन को चार दशकों से भी ज़्यादा समय से फ़िल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए 'लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. कई फ़िल्मों में उनके साथी कलाकार रहे शत्रुघ्न सिन्हा और निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया.
इसके अलावा रितेश बत्रा को फ़िल्म 'लंचबॉक्स' के लिए सबसे प्रतिभाशाली नवोदित निर्देशक का पुरस्कार मिला.अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला को फ़िल्म 'बी ए पास' के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल' का पुरस्कार मिला जबकि अभिनेताओं में ये अवॉर्ड निखिल आडवाणी की फ़िल्म 'डी-डे' के लिए ऋषि कपूर को दिया गया.फ़िल्म 'कृष-3' में बेहतरीन स्पेशल इफ़ेक्ट का पुरस्कार गया रेड चिलीज़ की झोली में.पुरस्कार की अन्य श्रेणियों के विजेताओं रहे -1. बेस्ट् एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल- ऋचा चड्ढा ('फ़ुकरे')


2. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- स्वरा भास्कर ('रांझणा')3. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- सौरभ शुक्ला ('जॉली एलएलबी')4. सर्वश्रेष्ठ गायिका- श्रेया घोषाल ('सुन रहा है ना तू', फ़िल्म- आशिक़ी 2)5. सर्वश्रेष्ठ गायक- अरिजीत सिंह ('तुम ही हो', आशिक़ी 2)6. बेस्ट स्क्रीनप्ले- हंसल मेहता, अपूर्व, समीर (फ़िल्म-शाहिद)

Posted By: Chandramohan Mishra