क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: अगर आपके घर में भी कोरोना का कोई सस्पे1ट या पॉजिटिव लक्षण वाला मरीज है तो पैनि

RANCHI: अगर आपके घर में भी कोरोना का कोई सस्पेक्ट या पॉजिटिव लक्षण वाला मरीज है तो पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लक्षण दिखने पर तत्काल स्क्रीनिंग कराएं। वहीं किसी भी तरह सेहत बिगड़ती हुई नजर आए तो उन्हें आइसोलेशन में रखें। वहीं होम क्वारंटीन के नियमों का भी पालन करें। इतना ही नहीं, ज्यादा गंभीर होने की स्थिति में मरीज को कोविड सेंटर में शिफ्ट करने की जरूरत है। ताकि तत्काल इलाज शुरू किया जा सके। वहीं इस दौरान खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है ताकि आपको इन्फेक्शन न हो जाए। इसके लिए मास्क और साफ-सफाई का रोल इम्पॉर्टेट हो जाता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बता रहा है कि अगर किसी फैमिली मेंबर की सेहत कोरोना की वजह से बिगड़ जाए तो आप क्या कर सकते हैं।

डॉक्टर से करें कंसल्ट

-यदि आपके किसी फैमिली मेंबर में कोरोना के लक्षण दिखते हैं या किसी कोरोना पॉजिटिव के कांटैक्ट में आए हैं तो तत्काल जेनरल फिजिशियन से कंसल्ट करें।

-आप अपने फैमिली डॉक्टर, लोकल हॉस्पिटल और प्राइवेट क्लिनिक में दिखा सकते हैं।

-अगर डॉक्टर कोविड टेस्ट कराने को कहे तो गवर्नमेंट या प्राइवेट लैब में जाकर टेस्ट करा सकते हैं।

सिंप्टम्स मिलने पर क्या करें

एसिंप्टॉमिक : होम क्वारंटीन

सस्पेक्टेड केस : रिम्स पेइंग वार्ड आइसोलेशन

पॉजिटिव केस : रिम्स इंटिग्रेटेड कोविड सेंटर

ये लक्षण दिखे तो टेस्ट कराएं

-हाई फीवर

-सूखी खांसी

-सांस लेने में तकलीफ

कहां टेस्ट कराएं

गवर्नमेंट लैब

-रिम्स

-सुपरस्पेशियलिटी सदर हॉस्पिटल

-इटकी आरोग्य सेंटर

प्राइवेट लैब

-डॉ। लाल पैथोलैब

-एसआरएल लिमिटेड

-कोर डायग्नोस्टिक

-पाथ काइंड डायग्नोस्टिक प्राइवेट लि।

सैंपल टेस्ट

-लिया जाता है नाक या गले का स्वाब

-24 से 48 घंटे में आ जाती है रिपोर्ट

कोविड ट्रीटमेंट सेंटर्स

-रिम्स इंटिग्रेटेड कोविड सेंटर, बरियातू

-सीसीएल हॉस्पिटल गांधीनगर

-पारस हॉस्पिटल, एचइसी धुर्वा

होम क्वारंटीन के नियम

-14 दिनों के लिए एक कमरे में रहें।

-साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

-हाथों को साबुन या अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से धोते रहें।

-फैमिली मेंबर्स के साथ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

-बच्चों और बुजुर्गो से दूरी बनाकर ही बातें करें।

-लोगों से बात करते वक्त फेस मास्क का इस्तेमाल करें।

-कपड़े, खाना और अन्य जरूरी चीजों को एक-दूसरे से शेयर न करें।

गवर्नमेंट सेंटर में फ्री, प्राइवेट में 4500 रुपए टेस्ट चार्ज

कोरोना के मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है। ऐसे में गवर्नमेंट टेस्टिंग सेंटर में मरीजों का फ्री टेस्ट किया जा रहा है। वहीं सस्पेक्टेड भी आकर अपनी जांच फ्री में करा सकते हैं। इसके अलावा चार प्राइवेट लैब को भी कोविड टेस्ट करने की परमिशन मिल गई है, जहां पर 4500 रुपए में फिलहाल कोविड टेस्ट किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive