कानपुर के पास आज बुधवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस दौरान अभी 50 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। अभी इनकी संख्‍या में इजाफा हो सकता है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन व रेलवे के अधिकारी घटना स्‍थल पर पहुंच गए। रेलवे ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर किए हैं।


सुबह तड़के हादसाआज सुबह कानपुर के रूरा में आज बुधवार तड़के अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 12987 पटरी से उतर गई है। यह सियालदह से अजमेर जा रही थी सुबह करीब 5.30 बजे हादसे के समय अधिकांश यात्री नींद में थे। कई डिब्बे तो नहर में गिर गए हैं। इस हादसे में अब तक 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। वहीं सुबह के समय हुए इस हादसे सूचना मिलते ही कानपुर देहात के डीएम, एसएसपी समेत कई बड़े प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। दूसरा बड़ा हादसा


इस दूसरे बड़े हादसे को लेकर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि घायलों की उपचार से लेकर हर संभव मदद की जाएगी। बतादें कि यह कानपुर में यह हाल ही में हुआ यह एक दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा है। इसके पहले यहां पर 20 नवंबर को पुखरायां में इंदौर-पटना इंटरसिटी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस दौरान कुछ कोच पूरी तरह मलबे में तब्दील हुए थ्ो। जिससे इस बड़े हादसे में 140 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।रेल दुर्घटना के शिकार ज्यादातर यात्रियों ने नहीं लिया था बीमा, ऐसे करा सकते हैं बीमा

इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबरमलवां हादसे की जांच पांच साल बाद भी अधूरीNational News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra