VARANASI: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में नये वाइस चांसलर की खोज स्टार्ट हो गई है। इस कड़ी में गवर्नर हाउस ने एग्जिक्यूटिव काउंसिल से सर्च कमेटी के लिए एक मेंबर नामित करने के लिए लेटर भेजा है। विद्यापीठ के वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग का कार्यकाल फ्क् जुलाई को समाप्त हो रहा है तो संस्कृत यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। बिंदा प्रसाद मिश्र का कार्यकाल एक अगस्त को पूरा हो रहा है। इसे देखते हुए नये वीसी की तलाश के लिए सर्च कमेटी का गठन करने का प्रॉसेस स्टार्ट कर दिया है। यूनिवर्सिटी आर्डिनेंस-क्97फ् की धारा क्ख् (क्) के अंतर्गत वाइस चांसलर के एप्वॉइंटमेंट का अधिकार सर्च कमेटी को है। गवर्नर व चांसलर की अध्यक्षता में गठित होने वाली इस कमेटी में एग्जिक्यूटिव काउंसिल व चांसलर से नामित एक-एक मेंबर व उच्च न्यायालय के एक जज शामिल होते हैं।

Posted By: Inextlive