- पैदल अभियान के लिए आईटीबीपी तैयार कर रही है योजना

PITHORAGARH: नंदा देवी ईस्ट अभियान में लापता आठ पर्वतारोहियों और नजर आ रहे पांच शवों को निकालने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने सैटरडे सुबह रेकी की. पैदल अभियान के लिए आईटीबीपी योजना तैयार की जा रही है. खोज एवं बचाव दल को दो दिन के भीतर रवाना हो सकता है.

पैदल रवाना होगा दल

नंदा देवी ईस्ट अभियान के दौरान यूके, यूएसए, आस्ट्रेलिया के सात पर्वतारोही और एक भारतीय लाइजन ऑफिसर लापता हो गए थे. एक जून से आईटीबीपी, वायुसेना, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन ने खोज अभियान शुरू किया था, लेकिन आठ दिन बाद भी लापता पर्वतारोहियों को खोजने में सफलता नहीं मिली है. जिला प्रशासन के अनुसार सात विदेशी पर्यटक और आईएमएफ के लाइजन अधिकारी एक अनाम चोटी आरोहण में गए थे. 26 मई को एवलांच आने के बाद से सभी लापता हैं. बाद में खोज एवं बचाव दल के रेकी के दौरान पांच शव नजर आए. इसके बाद से लगातार खोज एवं बचाव कार्य चल रहा है. सैटरडे को भी वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की कवायद केवल रेकी तक सीमित रही. बागेश्वर के पिंडारी से खोज दल भेजने पर सैटरडे को भी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया. आईटीबीपी के डीआईजी एपीएस निंबाडिया ने बताया कि पैदल खोज दल भेजने के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. एक-दो दिन के भीतर टीम रवाना करने की तैयारी है.

Posted By: Ravi Pal