बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी होने के बाद अब ढाका की एक अदाजत ने उनके दफ्तर की तलाशी लेने का वारंट जारी कर दिया है. बांग्‍लादेश पुलिस का कहना है कि जिया के कार्यालय में विस्‍फोटक सामग्री छुपाई गई है.


अब होगी जिया के दफ्तर की तलाशीढाका की एक अदालत ने पूर्व बांग्लादेशी पीएम खालिदा जिया के दफ्तर की तलाशी के लिए वारंट जारी कर दिया है. बांग्लादेशी पुलिस ने कोर्ट में खालिदा जिया के दफ्तर की तलाशी लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी में पुलिस ने कहा कि जिया के कार्यालय में विस्फोटक पदार्थ और भगोड़ों को छुपाया गया है. इसलिए जांच के वारंट को जारी किया जाना जरूरी है. दो महीनों से ऑफिस में जिया
बांग्लादेशी न्यूज साइट की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका महानगर दंडाधिकारी एसएम मसूद जमां ने तलाशी वारंट जारी किया है. ढाका पुलिस ने 16 फरवरी को गुलशान में जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान के प्रदर्शन पर बम चलाए जाने की घटना के बाद यह अर्जी दी थी. ढाका के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अनीसुर्रहमान के अनुसार इस वारंट के जारी किए जाने की पुष्टि की है. उल्लेखनीय है कि पूर्व बांग्लादेशी पीएम ने अपने समर्थकों के साथ पिछली पांच जनवरी से अपने कार्यालय में डेरा डाला हुआ है. इस समय उनके साथ बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कई नेता, सुरक्षा अधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ ऑफिस में रहते हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra