पिछले काफी समय से आपने हैकर्स द्वारा सेलिब्रिटी की फोटो लीक होने की खबरों को सुना होगा. हालांकि यह तो सेलिब्रिटी से रिलेटेड है लेकिन अगर आम पब्लिक की बात की जाये तो ऐसी घटनायें अक्‍सर हुआ करती हैं. फिलहाल अब इस मुसीबत से छुटकारा पाने का सॉल्‍यूशन मिल गया है. मार्केट में एक ऐसा एप आ गया है जो आपके कंटेंट फोटो और वीडियो को पूरी तरह सेफ रखेगा.


Strings messaging appSeattle-based startup Be Labs कंपनी द्वारा बनाया गया यह मैसेजिंग एप यूजर्स को पूरी तरह सुरक्षित रखेगा. Strings एक ऐसा मैसेजिंग एप है, जो यूजर्स को अपने फोन से टेक्स्ट आदि को पूरी तरह से डिलीट करने की सुविधा प्रदान करेगा. वहीं साथ ही आपने जिसके पास मैसेज भेजा है, उसको भी यह परमानेंटली डिलीट कर देगा. फिलहाल यह एप iOS devices यूजर्स के लिये ही बनाया गया है. iOS यूजर्स इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इस एप के तहत यूजर्स का अपनी फोटो और वीडियो पर पूरी तरह से कंट्रोल होगा. अगर कोई फ्रेंड आपकी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहेगा, तो इसके लिये उसे आपकी परमीशन लेनी होगी.हो जाती है फ्रस्टेशन
Strings मैसेजिंग एप को बनाने वाली कंपनी के को-फाउंडर Edward Balassanian और  Damon Ganem का कहना है कि, 'आज के समय में जिस तरह से मैसेजिंग एप आ रहे हैं, उनसे हम काफी फ्रस्टेटेड हो गये थे. इस स्ट्रिंग के जरिये यूजर्स का अपने कंटेंट पर कंट्रोल रहेगा. इसके साथ ही यह आप डिसाइड कर सकेंगे कि कौन का कंटेंट आपके पोस्ट पर जायेगा और किस-किस को यह दिखेगा.' फिलहाल यह एप इन दिनों चल रही हैकर्स की खुराफात पर कंट्रोल करेगा. वहीं कंपनी का कहना है कि यदि आप इस एप पर कोई कंटेंट या मैसेज डिलीट करते हैं, तो यह परमानेंटली डिलीट हो जायेगा. इसलिये जो मैसेज आप हटाना चाहते हैं, उसे बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं.Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari