- मेरिट के आधार पर होना होगा काउंसिलिंग में शामिल

LUCKNOW :

जय नारायण पीजी कॉलेज में गुरुवार को यूजी और पीजी के सभी कोर्सेज की दूसरी कट ऑफ सूची जारी कर दी गई है। प्रिंसिपल प्रो। एसडी शर्मा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स की मेरिट दूसरी कट ऑफ के अंतर्गत है वो कॉलेज की वेबसाइट पर दिये गए लिंक पर क्लिक कर पहले फीस जमा करें। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को वो अपनी काउंसिलिंग करा सकेंगे। शनिवार तक जो नहीं आएंगे उन्हें दाखिला नहीं दिया जाएगा। स्टूडेंट्स काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन फॉर्म, हाईस्कूल व इंटर की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र मूल रूप में एवं छायाप्रति, चरित्र प्रमाणपत्र, आधार कार्ड तथा बैंक में जमा किये गये शुल्क रसीद की हार्डकापी छायाप्रति सहित साथ में लाएगें।

बीकॉम की कटऑफ

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

जनरल 69.60 71.20 71.20

ओबीसी 65.60 67्र्र्र्र्र.00 67.16

एससी 52.00 53.00 53.60

एसटी । । ।

बीए की कटऑफ

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

जनरल 64.60 66.00 66.33

ओबीसी 62.00 63.40 65.66

एससी 54.40 56.00 58.16

एसटी । । ।

बीएससी बायॉलजी की कट ऑफ

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

जनरल 63.60 65.20 66.00

ओबीसी 56.20 59.60 59.00

एससी 48.40 55.40 ।

एसटी । । ।

बीएससी मैथ्स की कटऑफ

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

जनरल 73.20 80.40 75.00

ओबीसी 72.00 73.60 74.80

एससी 58.00 61.80 59.50

एसटी । । ।

बीएससी कम्प्यूटर साइंस की कटऑफ

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

जनरल 71.80 75.60 73.40

ओबीसी 66.80 69.40 ।

एससी 52.00 55.40 59.60

एसटी 48.20 59.50 ।

पीजी की दूसरी कटऑफ

एमएससी बॉटनी - 57.22

एमएससी केमेस्ट्री - 56.66

एमएससी फिजिक्स 51.83

एमकॉम प्योर - 60.60

एमकॉम अपलाइड - 54.25

एमए सोशियॉलजी - 45.00

एमए इकॉनमिक्स - 45.00

एमए हिंदी - 45.00

Posted By: Inextlive