ADITYAPUR: एनआइटी जमशेदपुर में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव कलफेस्ट-19 के दूसरे दिन सुबह से इवेंट का आयोजन किया गया। दुसरे दिन कोलकाता का अंडरग्राउंड आर्थिरिटी बैंड मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसमें प्रतिभागियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। दूसरे दिन बिज-टेक इवेंट में कई संस्थानों के प्रतिभागी क्विज में शामिल हुए। वहीं इंडिया क्विज भी प्रस्तुत किया गया जो भारत दर्शन पर आधारित क्विज था। यह क्विज शहीद जवानों को समर्पित किया गया। मेगा इवेंट हल्ला बोल नुक्कड़ प्रतियोगिता में भी कई सारी टीमों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 42 हजार रूपये पुरूस्कार रखा गया था। जबकि पंच परमेश्वर नाटक प्रतियोगिता में भी काफी बच्चों ने हिस्सा लिया। अलग-अलग प्रकार के नाटकों के जरिए सामजिक सन्देश देने की कोशिश की गयी। कला और रंग के प्रतियोगिता में क्ले डोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने मिट्टी, रंग इत्यादि से खूबसूरत आकृतियां बनाईं।

विशेष आकर्षण जुम्बा डांस वर्कशॉप

शनिवार का विशेष आकर्षण जुम्बा डांस वर्कशॉप भी रहा, जिसमें कोलकाता के गोल्डस जिम की अहाना चक्त्रबर्ती ने छात्रों को डांस के जरिए सेहतमंद रहने का प्रशिक्षण दिया। शाम को मुख्य स्टेज पर कोरियो नाईट डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डांस के इस मेगा इवेंट में संसथान की डांस टीम बीट ब्रेकर्स के साथ ही ढेरों अन्य टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद बैंड नाईट में कोलकाता के लोकप्रिय बैंड द अंडरग्राउंड अथॉरिटी ने मुख्य स्टेज पर प्रस्तुति दी।

Posted By: Inextlive